3 मार्च को सिडनी में लगभग 10,000 समलैंगिको ने 32वीं समलैंगिक मार्डी ग्रास परेड में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
इस परेड की थीम विश्व का इतिहास था.
करीब 9500 प्रदर्शनकारियों से सिडनी की सड़के भरी हुई थी.
परेड की थीम 'विश्व का इतिहास' था जिसमें कोई समलैंगिक ओसामा बिन लादेन तो कोई समलैंगिक माईकल जेक्सन की तरह कपड़े पहनकर मार्च में हिस्सा ले रहे थे.
सिडनी में समलैंगिकों का ये फेस्टिवल काफी सुर्खियां बटोर रहा है तथा इसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग सिडनी का रुख करते है.
इस उत्सव से यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था को लगभग 30 मिलियन डॉलर की आई होती है.
ये फेस्टिवल लगभग एक सप्ताह तक चलेगा.
इसमें ग्रेमी अवार्ड विनर जोर्ज माइकल और अमेरिका कि फेमस सिंगर व्हिटनी हौस्टन हिस्सा लेंगे
परेड को देखने के लिए सिडनी की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
इस परेड में समलैंगिक थीम के मुताबिक ही पोशाक पहनकर पहुंचे थे.
इस परेड में शामिल होने के लिए टिकट भी बुक होती है.
इसे दुनिया में समलैंगिकों का सबसे बड़ा और भव्य समारोह माना जाता है.
सिडनी के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में गाडि़यों और बाइक पर समलैंगिक परेड में पहुंचे.
समलैंगिकों ने भव्य पोशाक के साथ नृत्य की प्रस्तुति भी दी.
समलैंगिक इस परेड में अलग-अलग रूप धारण करके पहुंचे.
विभिन्न पोशाक में पहुंचे इन समलैंगिकों को देखना रोचक था.
यह परेड दुनिया भर के समलैंगिकों के लिए समर्पित थी. खासतौर पर उन देशों के समलैंगिकों के लिए जहाँ वे खुलकर नहीं रह सकते.
7न्यूयॉर्क ट्रांसजेंडर कलाकार अमांडा लेपोर परेड का नेतृत्व कर रहे थे.
आयोजकों ने कहा कि इस परेड को लगभग एक लाख लोगों ने देखा.
7इस परेड को आयोजित करने का मकसद था कि ज्यादा से समलैंगिक लोग इसमें हिस्सा ले सकें.
मशहूर समलैंगिक कलाकारों को सम्मानित किया गया जिससे समाज में समलैंगिको को अपना स्थान मिल सके.
समलैंगिकों के समान अधिकारों के लिए यह परेड दरअसल 1978 में शुरू हुई थी जिसमें अब दुनिया भर के हज़ारों लोग शामिल हो गए हैं.