फिल्म 'तमाशा' के ट्रेलर में दीपिका और रणबीर की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. वैसी ही
फिल्म 'तमाशा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दोनों स्टार्स की ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. दोनों स्टार्स फिल्म 'तमाशा' में लीड रोल में नजर आएंगे.
एक्स लवर्स अच्छे दोस्त बन सकते हैं इस बात की मिसाल इस तस्वीर को देखकर दी जा सकती है. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दीपिका और
रणबीर एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आए.
दीपिका और रणबीर आखिरी बार 'ये जवानी है दीवानी' में साथ नजर आए थे जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. पर्दे पर दोनों की केमस्ट्री को भी काफी
सराहना मिली थी.
रणबीर और दीपिका ने फिल्म 'बचना ए हसीनों' के सेट पर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था लेकिन यह प्रेम कहानी बहुत जल्द खत्म हो गई.
ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर और दीपिका ने साल 2013 में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में एक साथ काम करने का फैसला किया.
फिल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक अनोखी लव स्टोरी बयां करते नजर आएंगे.
दीपिका और रणबीर तीसरी बार फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फैन्स को एक बार फिर एक्स लवर्स के ऑनस्क्रीन रोमांस को देखने का मौका मिलेगा.
'तमाशा' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इस फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी मौजूद थे.
दीपिका पादुकोण इससे पहले इम्तियाज अली के साथ उनकी फिल्म 'लव आजकल' में काम कर चुकी हैं.
फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
जाने माने डायरेक्टर इम्तियाज अली इस हिट जोड़ी को अपनी फिल्म 'तमाशा' के जरिए दर्शकों तक लेकर आ रहे हैं.