साल 2015 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की इस कामयाबी पर एक शानदार
पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में कंगना हमेशा की तरह स्टाइलिश अवतार में नजर आईं.
इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला भी इस पार्टी को एंजॉय करते नजर आए.
फिल्म में अपने किरदार पप्पी जी के लिए दर्शकों की सराहना बंटोर रहे बेहतरीन एक्टर दीपक डोबरियाल भी इस पार्टी का हिस्सा बनें.
इस फिल्म में जस्सी का किरदार अदा करने वाले एक्टर एजाज खान भी इस पार्टी में अपनी पत्नी जरीन खान के साथ इस सक्सेस
बैश में पहुंचे.
फिल्म में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेन वाले मोहम्मद एक्टर जीशान आयुब भी इस सक्सेस पार्टी में नजर आए.
जाने माने डायरेक्टर रोशन सिप्पी भी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी में शरीक हुए.
पार्टी में सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में पहुंची मान्यता दत्त खूबसूरत नजर आई.
यंग एक्ट्रेस अमृता पुरी भी इस पार्टी की रौनक बनीं.