scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां

TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 1/6
Ahmedabad Mumbai Tejas Express: देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब अहमदाबाद और मुंबई के बीच भी दौड़ेगी. रेलमंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को आज (17 जनवरी) अहमदाबाद से रवाना किया. हालांकि यात्रियों के लिए यह ट्रेन 19 जनवरी से चलेगी.

TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 2/6
अहमदाबाद और मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस रास्ते में सिर्फ सूरत और वडोदरा में रुकेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बता दें कि पहली तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत लखनऊ से दिल्ली के बीच हुई थी.
TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 3/6
IRCTC के मुताबिक इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस ट्रेन में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास की हैं. इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलवे ने बताया कि ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ ने तैयार किया है.
Advertisement
TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 4/6
इस ट्रेन में यात्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में फ्लाईट की तरह मिनी एलसीडी लगाई गई है, जिससे यात्री सफर के दौरान अपनी पंसद की फिल्म या सीरियल देख सकें. साथ ही ट्रेन के अंदर जो होस्टेज हैं उनकी ड्रेस पीले रंग की है. उनके पहनावे में गुजरात की झलक है.
TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 5/6
तेजस एक्सप्रेस के हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्डस और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी हैं. इसके अलावा यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा.
TEJAS EXPRESS: मशहूर शेफ का खाना, LED पर एंटरटेनमेंट, जानें खूबियां
  • 6/6
तेजस एक्सप्रेस मुंबई-अहमदाबाद रूट पर यात्रियों के लिए 19 जनवरी से सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और दोपहर 01 बजट 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन का नंबर अहमदाबाद से चलते वक्त 82902 होगा. वहीं, मुंबई से वापसी में इसी ट्रेन का नंबर 82901 हो जाएगा. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी.


सभी फोटो रेलमंत्री पीयूष गोयल के Twitter से लिए गए हैं.
Advertisement
Advertisement