कल 15 अगस्त है और आजादी की 71वीं वर्षगांठ देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देश को आजाद कराने वाले वीर जवानों को याद किया जाता है. इस बार आजादी के जश्न के बीच हम आपके लिए कुछ खास आंकड़े लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. क्या आपको पता है 1947 में एक किलो चीनी महज 40 पैसे मिलता था, जो आज 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
चावल (1947)= 12 पैसे प्रति किलो, चावल (2018)= 30 रुपये प्रति किलो.
आलू (1947)= 25 पैसे प्रति किलो, आलू (2018)= 20 रुपये प्रति किलो.
दूध (फुल क्रीम) (1947) = 12 पैसे प्रति लीटर, दूध (2018)= 52 रुपये प्रति लीटर.
1947 में साइकिल की कीमत 20 रुपये थी, जो अब करीब 4500 रुपये में मिलती है.
गोल्ड (10gm) 1947 = 88.62 रुपये, गोल्ड (2018)= करीब 31 हजारे रुपये.
पेट्रोल (1947)= 27 पैसे प्रति लीटर, पेट्रोल (2018)= 77 रुपये प्रति लीटर.
रेल किराया (दिल्ली से मुंबई- फर्स्ट क्लास) (1947) = 123 रुपये, जो अब बढ़कर करीब 4,760 रुपये हो गया है.
फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई) (1947) = 140 रुपये, फ्लाइट (2018)= करीब 7000 रुपये.