scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops

‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 1/48
इन दिनों शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' की पब्लिसिटी में जुटे हुए हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 2/48
आम जनता के बीच फिल्म का प्रचार करने के लिए ये दोनों मुंबई में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 3/48
आम जनता के बीच फिल्म का प्रचार करने के लिए ये दोनों मुंबई में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 4/48
शाहिद कपूर के साथ फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 5/48
रियल लाइफ में चर्चा में रहने वाले शाहिद और प्रियंका की जोड़ी की एक झलक देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 6/48
शाहिद, प्रियंका और कुणाल ने लोकल ट्रेन में भी सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपनी फिल्म को लेकर बातचीत की.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 7/48

रोमांटिक फिल्म तेरी मेरी कहानी की कामयाबी के लिए पूरी फिल्म यूनिट जगह-जगह प्रचार करने में जुटी हुई है.

‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 8/48
ट्रेन में शाहिद और प्रियंका के फैन्स भारी संख्या में इकट्ठे हुए. हर कोई उनसे हाथ मिलाना चाहता था और उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 9/48
अपनी रोमांटिक फिल्म का प्रचार करने के लिए दोनों मुंबई स्थित जयहिंद कॉलेज में पहुंचे.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 10/48
जयहिंद कॉलेज में शाहिद और प्रियंका ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और अपनी फिल्म के बारे में उन्हें बताया़.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 11/48
शाहिद और प्रियंका ने न सिर्फ अपनी अपनी फिल्म को लेकर युवाओं के सवालों के जवाब दिए बल्कि उन्हें अपने साथ थिरकने का मौका भी दिया.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 12/48
फिल्म के शानदार म्युजिक पर शाहिद और प्रियंका ने परफॉर्मेंस भी दी.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 13/48
शाहिद और प्रियंका का खूबसूरत डांस देखकर कॉलेज के युवाओं से भी रहा नहीं गया और वो भी उनके साथ डांस करने आ पहुंचे.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 14/48
फिल्म का प्रचार करने के लिए प्रियंका और शाहिद ओपियम वियर मॉल भी पहुंचे.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 15/48
ओपियम वियर मॉल में शाहिद के ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 16/48
मॉल में भी शाहिद और प्रियंका ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 17/48
फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' 22 जून को रिलीज हो रही है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 18/48
कमीने' के बाद 'तेरी मेरी कहानी' शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की साथ में दूसरी फिल्म है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 19/48
फिल्म में 1910 की कहानी में शाहिद जावेद का किरदार निभा रहे हैं वहीँ प्रियंका रुखसार बनी हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 20/48
1960 वाली कहानी में शाहिद एक म्यूज़िशियन की भूमिका में हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 21/48
फिल्म में शाहिद और प्रियंका के साथ साथ खास भूमिका में प्राची देसाई भी हैं.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 22/48
हम साथ साथ हैं: शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कुणाल कोहली.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 23/48
प्रियंका और शाहिद की साथ में ये भले ही सिर्फ दूसरी फिल्म हो लेकिन बॉलीवुड में इनकी दोस्ती के चर्चे काफी मशूहर रहे.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 24/48
तेरी मेरी कहानी में प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर को लेने की वजह कुणाल बताते हैं, इसमें इन दोनों को इसलिए लिया, क्योंकि ये दोनों ही इस किरदार को सूट करते हैं. 
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 25/48
इस फिल्म में शाहिद कपूर और प्रियंका के किरदार तीन दौर में मिलते और बिछड़ते हैं. 
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 26/48
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 27/48
इन दिनों अपनी इसी फिल्म को लेकर शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा प्रचार करने में बेहद व्यस्त हैं.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 28/48
प्रियंका और शाहिद सिंगापुर में आइफा अवॉर्ड में भाग लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 29/48
अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ के प्रमोशन के लिए ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रग्बी बॉल लेकर शाहिद प्रियंका ने फोटो खिंचवाया.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 30/48
मेलबर्न में बने डेनिस लिली की प्रतिमा के सामने शाहिद और डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बॉलिंग करते हुए भी तस्वीर खिंचवाई.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 31/48
फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और कुणाल कोहली प्रोडक्शन्स ने बनाई है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 32/48
तेरी मेरी कहानी के निर्माता हैं कुणाल कोहली, सुनील ए. लुल्ला और विक्की बाहरी.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 33/48
फिल्म तेरी मेरी कहानी के निर्देशक हैं कुणाल कोहली.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 34/48
फिल्म तेरी मेरी कहानी में संगीत साजिद-वाजिद ने दिया है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 35/48
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म तेरी मेरी कहानी में प्राची देसाई और नेहा शर्मा ने भी किरदार निभाया है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 36/48
फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ हर जन्म में सच्चे प्रेमियों के मिलने पर आधारित है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 37/48
फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में तीन अलग-अलग दौर की प्रेम कहानियों को जोड़ा गया है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 38/48
पहला दौर 1910 का है जहां प्रेमी अराधना और जावेद हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 39/48
दूसरा 1960 का दौर दिखाया जाता है जहां प्रेमी हैं गोविंद और रुखसार जो मुंबई में रहते हैं और एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 40/48
इसके बाद साल 2012 की कहानी और जगह लंदन. प्यार करने वाले जोड़े राधा और कृष बन गए.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 41/48
शाहिद और प्रियंका की जोड़ी ‘तेरी मेरी कहानी’ में लम्बे समय बाद एक बार फिर से पर्दे पर दिखाई देगी.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 42/48
अपनी आनेवाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में 1960 के दशक के संघर्षरत संगीतकार की भूमिका में नजर आने वाले शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म का एक हिस्सा अपने समय के सुपरस्टार देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार से प्रेरित हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 43/48
शाहिद ने फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ को बॉलीवुड के महान कलाकारों को समर्पित बताया है.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 44/48
फिल्म तेरी मेरी कहानी में शाहिद उस दौर के संघर्षरत संगीतकार की भूमिका में हैं.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 45/48
शाहिद ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में जो भी किया है वो महान कलाकार दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर से प्रेरित होकर किया है.
Advertisement
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 46/48
इस फिल्म के प्रचार के दौरान लगभग हमेशा साथ दिखी प्रियंका शाहिद की जोड़ी.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 47/48
प्रियंका और शाहिद की जोड़ी बच्चों के डांस कार्यक्रम ‘डांस इंडिया डांस’ के मंच पर साथ दिखे तो मुंबई लोकल, आईफा अवार्ड और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भी साथ दिखे.
‘तेरी मेरी कहानी’ है प्रियंका-शाहिद की लव केमिस्ट्री | Ooops
  • 48/48
पिछले दिनों प्रियंका और शाहिद के बीच की नजदिकियां चर्चे में रहीं तो इसके बाद इस जोड़ी के बिखरने की भी खबरें चर्चाओं में रहीं. अब एक बार फिर दोनों पर्दे ही नहीं फिल्म के प्रचार के दौरान भी साथ-साथ नजर आ रहे हैं तो अब देखना होगा कि इस फिल्म से इन दोनों जोड़ियों के बीच की केमिस्ट्री क्या रंग लाएगी.
Advertisement
Advertisement