फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हुआ. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म की शूटिंग मई 2011 में शुरू हुई थी, फिल्म के कुछ सीन इंग्लैंड में भी फिल्माए गए हैं.
शाहिद और प्रियंका ने इस दौरान स्टेज पर काफी मस्ती भी की.
फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. फिल्म जून 2012 में रिलीज होगी.
शाहिद कपूर पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब ही दिखे हैं. शाहिद की पिछली फिल्म 'मौसम' बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी.
प्रियंका और शाहिद के बीच नजदीकियों की खबरें आ चुकी हैं, हालांकि दोनों अब अलग-अलग हैं, शाहिद और प्रियंका दोनों ही कह चुके हैं कि उनके बीच अच्छी 'दोस्ती' है.
इस फिल्म की कहानी ताईवान की फिल्म 'थ्री टाइम्स' पर आधारित है, हालांकि फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली का मानना है कि दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी होना महज एक संयोग है.
फिल्म का निर्देशन, कहानी और डायरेक्शन तीनों कुणाल कोहली का ही है.
प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं.
फिल्म 'कमीने' में पहले भी ये दोनों साथ में काम कर चुके हैं और फिल्म काफी हिट भी रही थी.
फिल्म में प्रियंका और शाहिद मुख्य भूमिका में होंगे. तीन अलग-अलग सदी की प्रेम कहानियां हैं इस फिल्म में. और तीनों सदी में प्रियंका और शाहिद अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे.
निर्देशक कुणाल कोहली इससे पहले 'फना' में आमिर खान से शायरी करा चुके हैं.
वैसे जब शाहिद से शायरी करने को कहा गया तो वह घबरा गए थे.
कुणाल कोहली का कहना है कि यह फिल्म ताइवानी फिल्म से अलग है.
फिल्म में शाहिद और प्रियंका दोनों ही तीन अलग-अलग समय में अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे.
इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर शायरी करते दिखेंगे.
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' की स्टोरी लाइन ताइवानी फिल्म 'थ्री टाइम्स' से काफी मिलती जुलती मानी जा रही है.
इस बारे में फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली का कहना है कि यह केवल एक संयोग के सिवा कुछ नहीं है, दोनों ही फिल्मों में कोई समानता नहीं है.
शाहिद अब तक के अपने फिल्मी कैरियर में पहली बार किसी मुस्लिम लड़के का किरदार निभा रहे हैं.
'तेरी मेरी कहानी' में शाहिद संग प्रियंका की दमदार केमेस्ट्र दिखाई देगी.
शाहिद और प्रियंका वर्ष 1910, 1960 और 2012 के समय के अलग अलग किरदारों में दिखेंगे.
शाहिद की माने तो जावेद के किरदार की खातिर मैंने शायरी के लिए हां की. मुझे लगा कि जावेद बहुत शांत हैं. तीनों किरदारों में से जावेद सबसे बुरा बर्ताव करता है.
शाहिद ने फिल्म के तीन किरदारों में से एक जावेद कादरी की भी भूमिका निभाई है. यह स्वतंत्रता के पहले के लाहौर की पृष्ठभूमि का किरदार है.
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक नवोदित अभिनेत्री की भूमिका में होंगी तो शाहिद कपूर एक संघर्षरत संगीतकार के किरदार में दिखेंगे.
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में प्राची देसाई और नेगा शर्मा भी दिखाई देंगी.
फिल्म 'कमीने' के बाद शाहिद और प्रियंका एक बार फिर एक साथ दिखाए देंगे. इस फिल्म में साजिद और वाजिद ने संगीत दिया है.
कोहली ने कहा, मैंने 'थ्री टाइम्स' कभी नहीं देखी है लेकिन जब मैं 'तेरी मेरी कहानी' बना रहा था तब किसी ने मुझे इसके बारे में बताया था लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि हमारी फिल्म उस फिल्म से बिल्कुल अलग है.
शाहिद ने कहा कि मैंने कुणाल से कहा भी कि मैं चाहता हूं कि मैं खुद को मूर्ख साबित न करूं क्योंकि आपकी पहले की फिल्म में यह बहुत अच्छी तरह की जा चुकी है.
शाहिद ने इस बारे में कहा कि 'फना' फिल्म में मुझे शायरी वास्तव में बहुत अच्छी लगी थी, मैं इसे लेकर घबराया हुआ था क्योंकि आमिर खान जैसे अभिनेता पहले ही ऐसा कर चुके हैं.
2005 की ये फिल्म काफी हिट फिल्म रही थी और इस फिल्म ने कई अवार्ड भी झटके थे.
ताइवानी फिल्म 'थ्री टाइम्स' में भी एक ही मुख्य पात्रों शू की और चांग चेन को लेकर वर्ष 1911, 1966 और 2005 की पृष्ठभूमि की प्रेम कहानी को दिखाया गया है.