इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में 'ए न्यू इनिंग्सः बिल्डिंग टुमोरोज टीम' सेशन में कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन और उन्मुक्त चंद ने हिस्सा लिया.
इस सेशन में तीनों ही वक्ताओं ने क्रिकेट पर अपने विचार रखे.
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने युवा क्रिकेटर उन्मुक्त चंद को अभ्यास छोड़कर ‘यूथ समिट’ में हिस्सा लेने के लिए फटकार लगाई. उन्होंने उन्मुक्त को सलाह दी कि उसे अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहिए.
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उन्मुक्त को सुझाव दिया कि वह विनम्र बने रहे.
अजहर ने कहा, ‘तुम शानदार प्रतिभा के धनी हो. विनम्र बने रहो.’
उन्मुक्त चंद ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में 'ए न्यू इनिंग्सः बिल्डिंग टुमोरोज टीम' सेशन में कहा कि क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट मेरे लिए अहम हैं.
उन्मुक्त चंद भारत ए टीम का हिस्सा हैं जिसे जल्द ही न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. टीम फिलहाल बैंगलोर में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है.
कपिल देव ने सेशन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट से ही क्रिकेटर की प्रतिभा की पहचान हो सकती है.
अजहर ने साथ ही दर्शकों के बीच मौजूद युवाओं से अपील की कि वे गलत संगत में नहीं पड़ें.