फिल्म देसी बॉयज में चित्रांगदा सिंह की स्टाइलिंग लंदन के एक स्टाइलिस्ट ने की है जो कई हॉलीवुड एक्ट्रेस की स्टाइलिंग कर चुका है.
फिल्म में चित्रांगदा इकॉनॉमिक्स की प्रोफेसर बनी हैं.उनके किरदार को स्मार्ट, स्टाइलिश होने के साथ-साथ मैच्योर भी लगना था. इसीलिए उनकी स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान दिया गया.
चित्रांगदा की इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जोड़ी है. चित्रांगदा का रोल के प्रति समर्पण देख अक्षय भी बेहद प्रभावित हुए.
चित्रांगदा अपने रोल में इस कदर डूब गई कि वे सचमुच में प्रोफेसर लगने लगी.
इंग्लैंड में चित्रांगदा की मुलाकात एक भारतीय प्रोफेसर से हुई जो वहां गणित पढ़ाती हैं. वह चित्रांगदा को सचमुच में प्रोफेसर समझ बैठी. उसने चित्रांगदा का एक फोटो अपने पास रखा क्योंकि चित्रांगदा के व्यक्तित्व से वे बेहद प्रभावित हुईं.
अक्षय, चित्रांगदा, जॉन और दीपिका अभिनीत फिल्म देसी बॉयज 25 नवंबर को रिलीज होगी. इसे डेविड धवन के के बेटे ने किया हैं.
आइटम नंबरों की दौड़ में बॉलिवुड के कई सितारे फेहरिस्त में हैं. इस लिस्ट में नई जुड़ने वाली हैं चित्रांगदा सिंह.
आइटम नंबरों की दौड़ में बॉलिवुड के कई सितारे फेहरिस्त में हैं. इस लिस्ट में नई जुड़ने वाली हैं चित्रांगदा सिंह.
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की तुलना अकसर गुजरे जमाने की संजीदा अदाकारा स्मिता पाटिल से की जाती है. चित्रांगदा इसे अपने लिए बड़ी बात मानती हैं.
सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली 34 साल की चित्रांगदा सिंह कहती हैं कि जब लोग मुझे स्मिता पाटिल कहते हैं तो वे बहुत खुश होती हैं.
फिल्म में चित्रांगदा इकॉनॉमिक्स की प्रोफेसर बनी हैं.उनके किरदार को स्मार्ट, स्टाइलिश होने के साथ-साथ मैच्योर भी लगना था. इसीलिए उनकी स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान दिया गया.
देसी बॉयज को चित्रांगदा सिंह की पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म कहा जा सकता है. इसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आने वाली हैं.
देसी बॉयज़ के दो टीज़र पोस्टर जारी हो गए हैं और इनमें चित्रांगदा सिंह नदारद हैं. ऐसा रणनीति के तहत किया जा रहा है और चित्रांगदा सिंह के लुक को छिपाया जा रहा है.
अक्षय कुमार की प्रशंसकों की फेहरिस्त में अब अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी शुमार हो गई हैं. फिलहाल अक्षय और चित्रांगदा इस समय एक फिल्म में साथ-साथ काम कर रहे हैं.
चित्रांगदा सिंह का मानना है कि ग्लैमर अवतार में नजर आना ऐक्टिंग प्रफेशन का एक हिस्सा है. क्योंकि दर्शक आपसे इसकी उम्मीद रखते हैं.
अपनी आने वाली फिल्मों में चित्रांगदा सिंह ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. वैसे, अपने रोल्स से एक्स्पेरिमेंट कर रही यह हॉट ऐक्ट्रेस मुंबई की खातिर दिल्ली छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं है.
चित्रांगदा सिंह सुधीर मिश्रा की आने वाली फिल्म 'मेहरुन्निसा' नजर आएंगी. फिल्म की स्क्रिप्ट अक्टूबर एंड तक ही फाइनल हो पाएगी.
चित्रांगदा सिंह फिल्म ' देसी बॉयज ' में एक अहम रोल निभा रही हैं और इसमें गहराई से उतरने के लिए ही उन्होंने सालसा की खूब प्रैक्टिस की है.
'ये साली जिंदगी' और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' फेम ऐक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में कड़ी मेहनत से सालसा सीखा है.
यूरो इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत फिल्म देसी ब्वॉयज में जॉन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी. यह फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज होगी.
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े नई फिल्म 'जोकर' में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ आइटम सांग को लेकर खासे उत्साहित हैं.
फिल्म 'क्रिश 3' में अभिनेत्री जेकलीन फर्नाडीज ने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की जगह ले ली है. वैसे तो फिल्म के निर्माता राकेश रोशन और चित्रांगदा दोनों की ही ओर से कहा गया है कि इसकी वजह तारीखों का न
मिलना था लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि इसके पीछे कोई और कारण है.
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को अपनी पिछली फिल्म 'ये साली जिंदगी' में एक पुरुष के साथ जीवन बिताना पसंद नहीं थी, लेकिन वास्तविक जीवन में चित्रांगदा एक पतिव्रता नारी है और फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्र के साथ नाम जुड़ने से रहती हैं.
चित्रांगदा सिंह ने अकसर उन अफवाहों को भी खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि उनके करियर को लेकर उनकी शादी प्रभावित हो रही है.
बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि मशहूर गोल्फ खिलाड़ी और उनके पति ज्योति रंधावा उनकी महत्वाकांक्षाओं को अच्छी तरह से समझते हैं और हमेशा उनका समर्थन करते हैं.