मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों ने कुछ क्षण के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) पर रुक कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समुद्र के रास्ते आए 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सीएसटी को भी निशाना बनाया था.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी पुलिस जिमखाना में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाए.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कई अन्य नेताओं ने मुम्बई आतंकवादी हमले की तीसरी बरसी पर शनिवार को हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसी तरह के श्रद्धांजलि समारोह होटल ताज महल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, कामा हॉस्पिटल और चौपाटी पर भी आयोजित किए गए.
चौपाटी पर ही पुलिसकर्मी तुकाराम ओम्बाले ने आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की थी, लेकिन ओम्बाले को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
26 नवम्बर 2008 को भारी हथियारों से लैस अजमल आमिर कसाब और नौ अन्य आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुम्बई आये और उन्होंने ताजमहल होटल, नरीमन हाउस, ओबेराय होटल और मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर हमला कर 166 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे सहित सुरक्षा बलों के 18 जवानों की याद में सुबह यहां पुलिस स्मृतिस्थल पर पुष्पचक्र अर्पित करके कुछ समय के लिए मौन रखा.
इस आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे. इनमें कई सुरक्षाकर्मी और विदेशी नागरिक भी थे. इसके अलावा 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
इसी तरह के श्रद्धांजलि समारोह होटल ताज महल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, कामा हॉस्पिटल और चौपाटी पर भी आयोजित किए गए. चौपाटी पर ही पुलिसकर्मी तुकाराम ओम्बाले ने एक आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की थी। लेकिन ओम्बाले को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
बाद में कई शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाए. मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों ने कुछ क्षण के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) पर रुक कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समुद्र के रास्ते 2008 में आए 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सीएसटी को भी निशाना बनाया था.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने दक्षिण मुम्बई में मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना में 26/11 स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राज्य के गृह मंत्री आर.आर. पाटील, शीर्ष पुलिस एवं नागरिक अधिकारियों ने स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
देश ने 26/11 के आतंकवादी हमले की तीसरी बरसी पर शनिवार को हमले के शहीदों व पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.