कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने वाराणसी में कहा कि उनका मिशन उत्तर प्रदेश को बदलने का है और उत्तर प्रदेश में प्रगति लाने का है. इस कड़ी में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में दो सीटें मिलें, चार मिलें या 400 उत्तर प्रदेश की जनता की इज्जत लौटाने के लिये उनका संघर्ष जारी रहेगा.
स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने खुलासा किया कि मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के टेस्टीकुलर कैंसर का सफल इलाज करने वाले चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि उनका बेटा जल्द एक नये चैंपियन के तौर पर वापसी करेगा. योगराज ने इस बीच कई बार आंसू रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि युवराज के कहने पर ही वह अमेरिका नहीं गये.
प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारत के फलते फूलते लोकतंत्र और पाकिस्तान से इसके ‘नितांत अलग’ होने का उल्लेख करते हुए दुख प्रकट किया कि उनके देश में किसी भी निर्वाचित सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलने पर किसी दल से गठबंधन करने के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.
सोमवार को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि 'मैं कभी भी काले झंडे दिखाने का समर्थन नहीं करता.' इसके साथ रामदेव ने कहा, 'अगर उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं तो ये उनके कर्मों का फल है.'
मध्य प्रदेश से लाव लश्कर समेत उत्तर प्रदेश में डटी भाजपा की तेज तर्रार नेता उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद पर जारी किचकिच के बीच कहा कि जिसे पार्टी विधायक तय करेंगे, वही नेता होगा. भाजपा के सत्ता में आने पर स्वयं के मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस परिचर्चा में नहीं पड़ना चाहती.
कर्नाटक के अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव में रेव पार्टी का मुद्दा तूल पकड़ रहा है. हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रेव पार्टी से साफ इनकार किया है और प्रशासन की जांच में रेव पार्टी की बात साबित नहीं हो पाई है, लेकिन तस्वीरें साफ कह रही हैं कि सच्चाई क्या है.
नकदी संकट से जूझ रही घरेलू विमानन कम्पनियों में जान फूंकने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रियों के एक अधिकार प्राप्त समूह ने मंगलवार को घरेलू विमानन कम्पनियों को विमान ईंधन आयात करने के एक प्रस्ताव और एयर इंडिया के कर्ज सरल करने की एक योजना को मंजूरी दे दी.
उत्तर प्रदेश चुनाव में मतदाताओं का रुझान जबर्दस्त बढ़ा है. पहले चरण में 62 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. 2007 विधानसभा चुनाव में 46 परसेंट डाले गए थे वोट. इस बार मौसम खराब होने के बावजूद 14 परसेंट से ज्यादा बढ़ी वोटिंग.
कर्नाटक के तीन मंत्रियों पर विधानसभा में चर्चा के दौरान अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगा. टीवी चैनल के कैमरे ने करतूत पकड़ी. आरोपी मंत्रियों की अजीब दलील, कहा, उडुपी रेवपार्टी के सिलसिले में देख रहे थे विदेशी रेवपार्टी के बाद हुए गैंगरेप का वीडियो.
हाईकोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा. राशिद अल्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को सत्ता में रहने का हक नहीं है.
कर्नाटक में बीजेपी सरकार को बड़ा झटका, विधानसभा में अश्लील वीडियो देखने के मामले में गई तीन मंत्रियों की कुर्सी. लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटील के अलावा बंदरगाह मंत्री कृष्णा पालेमार ने सीएम को सौंपा इस्तीफ़ा, राज्यपाल ने किया मंज़ूर.
गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने दंगों के मामले में राज्य सरकार को फटकार लगाई. हाईकोर्ट की सरकार पर तल्ख टिप्पणी, कहा- मोदी सरकार नहीं रोक पाई दंगे, धार्मिक स्थलों का मुआवजा भरने का आदेश. हाईकोर्ट ने जिला जजों को आदेश दिया कि धार्मिक स्थलों को हुए नुकसान का मुआयना कर रिपोर्ट सौंपें.
उत्तर प्रदेश चुनाव में मंच पर दिखे गांधी परिवार के दो नौनिहाल. रायबरेली में प्रियंका के साथ पहुंचे रेहान और मायरा. प्रियंका के साथ बेटे रेहान और बेटी मायरा ने भी माला पहनी और भाषण देते वक्त मंच पर रहे मौजूद. रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कहा कि मायावती नर्वस हैं, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
गुजरात दंगों के एहसान जाफरी मामले में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिलने के संकेत हैं. SIT ने अंतरिम रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की. ट्विटर पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि खुद पर भरोसा रखने वाले रचते हैं इतिहास.
1975 में इंदिरा गांधी के आपातकाल लागू करने के फैसले से जुड़े दस्तावेज गायब हो गए हैं. पीएमओ ने सीआईसी को जवाब दिया. सीआईसी ने मांगी थी फखरुद्दीन अली अहमद और इंदिरा गांधी के बीच पत्राचार की जानकारी, पीएमओ ने हाथ खड़े किए.
चुनाव आयुक्त ने इशारों में नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सीनियर नेताओं को अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
जनरल वीके सिंह अब तीन महीने बाद रिटायर हो जाएंगे. 1950 की जन्मतिथि के आधार पर 31 मई को रिटायर होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्मी चीफ के साथ सरकार ने नहीं किया भेदभाव, रक्षा मंत्रालय के रुख को बताया निष्पक्ष.
कांग्रेस की बटला हाउस पॉलिटिक्स से भड़की बीजेपी. भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि इस्तीफ़ा सलमान ख़ुर्शीद दें.
नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में उतरेंगे. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का दावा किया कि जल्द ही होगा तारीखों का ऐलान.
शेरदिल युवराज सिंह ने दिखाया ग़जब का हौसला. उन्होंने ट्विटर पर इलाज के दौरान बदले हुए चेहरे की तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में कम नज़र आ रहे हैं युवराज के सिर के बाल, कीमोथेरेपी से बालों पर साइड एफेक्ट होता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में राज्य के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो गए. छिटपुट घटनाओं को छो़डकर शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के मतदान में ही हार कबूलते हुए कहा कि किसी भी पार्टी की नहीं बनेगी सरकार.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में शनिवार को आमाशय का सफल ऑपरेशन किया गया.
आखिरकार गिरफ्त में आ गया है फलक का गुनहगार. दिल्ली पुलिस ने फलक को मौत के मुंह में धकेलने वाले राजकुमार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना है कि राजकुमार ही वो शख्स है जो फलक की इस हालत के लिए जिम्मेदार है. राजकुमार ने ही नाबालिग लड़की को फलक को एडमिट कराने के लिए एम्स भेजा था.
चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति से शिकायत कर दी है. आयोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने और इस बारे में चुनाव आयोग की चेतावनी की धज्जियां उड़ाने के उनके रवैये को लेकर नाराज है.