कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर किस्मत एक बार फिर से मेहरबान हो सकती है. सीएम की कुर्सी पर दोबारा बैठने की जुगत में कई दिनों से जुटे येदियुरप्पा की यह मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है. कर्नाटक के ताजा घटनाक्रम और सियासी समीकरणों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी येदियुरप्पा को फिर से कर्नाटक में सत्ता की चाभी सौंप सकती है.
रेलमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने बेहद भावुक होकर अपने विभाग के लोगों को अलविदा कहा. रेल भवन जाकर त्रिवेदी ने कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की. पूर्व रेलमंत्री ने अपने साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा.
केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को मुलायम सिंह यादव ने खारिज कर दिया है. लखनऊ में मुलायम ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार में समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होगी. इसके साथ ही मुलायम सिंह ने अपने मंत्रियों को भी कानून की हद में रहने को कहा है.
गुजरात के मुख्मंत्री ने नरेंद्र मोदी अपने 'शब्दबाण' के लिए जाने जाते हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को PM की ऐक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए. मोदी ने रविवार को एक समारोह के दौरान कहा, 'हाल ही में मेरे पास एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि भारत के PM मनमोहन सिंह को ऑस्कर से नवाजा गया है, जब मैंने इस बारे में पता किया तो पता चला कि उन्हें PM के तौर पर ऐक्टिंग करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.'
अन्ना हजारे योगगुरु रामदेव से मिलने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ पहुंचे. अन्ना के साथ उनकी टीम के सदस्य मनीश सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह भी रामदेव से मिलने गए.
आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में भीषण सड़क हादसे में कई स्कूली बच्चों के मारे जाने की खबर है. ये हादसा तब हुआ, जब बच्चों को ले जा रही स्कूल बस अचानक एक नहर में जा गिरी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल के वैश्विक आर्थिक संकट के मद्देनजर मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि देश मौजूदा स्थिति से नहीं उबरा तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने दिनेश त्रिवेदी की जगह लेते हुए रेल मंत्री के रूप में शपथ ली. कांग्रेस के ममता बनर्जी के दबाव के आगे झुकने के बाद त्रिवेदी ने इस्तीफा दिया था.
किंगफिशर एयरलाइन्स ने 25 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने का मंगलवार को निर्णय किया. साथ ही विमानन कंपनी ने घरेलू परिचालनों में और कटौती करने का भी निर्णय किया है.
फिक्सिंग की फांस में फंसी अभिनेत्री नूपुर मेहता के बारे में एक अखबार ने खुलासा करते हुए कहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान के साथ वो इश्क लड़ा रही थीं. आजतक पर बॉलीवुड अभिनेत्री नूपुर मेहता ने कबूल किया कि उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलशान से डेटिंग की.
येदियुरप्पा ने अब नया शिगूफा छेड़ा है. उन्होंने कहा कि 15 सालों तक बीजेपी का आम कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा.
रूस में भगवत गीता के अनुवाद पर नहीं लगेगी पाबंदी, मॉस्को की अदालत ने ख़ारिज़ की याचिका.
एशिया कप से बाहर होकर टीम इंडिया बैरंग स्वदेश लौट आई है. टीम इंडिया ने जितना कमाया था, उसे एक सीजन में ही गंवा दिया. 3 ट्रॉफी और दो ताज गंवाकर धोनी की टीम आज उस जगह आकर खड़ी है, जहां से उसे फिर से एक नई शुरुआत करनी होगी.
पत्रिका का खुलासा, रामदेव, उनसे जुड़े लोग और उनके ट्रस्ट ने न सिर्फ करोड़ों की टैक्स चोरी की है बल्कि जबरन हजारो बीघा जमीन पर कब्जा भी जमाया है
एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 2 रनों से हराया.
योजना आयोग की नई सिफारिशों पर सरकार बुरी फंस गई है. गरीबी रेखा के नए मापदंड पर सरकार को विरोधियों के साथ-साथ सहयोगियों ने भी घेर लिया है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वोटिंग पर DMK ने जताई खुशी.
केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा. कैबिनेट ने मंहगाई भत्ते में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी की.
अब तलाक लेना होगा आसान, कैबिनेट ने तलाक से जुड़े कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. तलाक को आसान बनाने के लिए हिंदू मैरिज एक्ट और स्पेशल मैरिज एक्ट में संशोधन, संसद में पेश होगा विधेयक. पति की संपत्ति में पत्नी का भी होगा हक, कैबिनेट ने कानून में संशोधन के प्रस्ताव को दी मंजूरी.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा, यूपी में बेहतर शासन देंगे, देश में होगी चर्चा. अखिलेश यादव ने मायावती पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि माया के राज में यूपी में भ्रष्टाचार का था बोलबाला.
सैफ करीना की एंजेट विनोद हुई रिलीज, फिल्म कुर्बान के बाद फिर से साथ आई सैफिना की जोड़ी. एजेट विनोद की निर्माता कृशिका लुल्ला ने रखी फिल्म की खास स्क्रीनिंग,सैफ को छोड़ कर कई बड़े सितारे पहुंचे स्क्रीनिंग पर.
अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार को ललकारा. उन्होंने कहा कि अब सरकार के पास नहीं जनता के पास जाएंगे.
ओड़िशा में BJD के विधायक झीना हिकाका को नक्सलियों ने अगवा किया, MLA झीना हिक्का का बीती रात अपहरण. कोरापुट के लक्ष्मीपुर से बीजेडी के विधायक हैं झीना हिकाका, विधायक के अपहरण से राज्य में हड़कंप. हिकाका के अगवा होने से सकते में ओडिशा सरकार, सीएम नवीन पटनायक ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग.
श्रीलंका के खिलाफ वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को लिखी चिट्टी, मामले पर दी सफाई. महिंदा राजपक्षे को लिखी चिट्टी में पीएम ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों पर दिया जोर, कहा बने रहेंगे बेहतर संबंध.
अन्ना हजारे ने राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बार फिर से हुंकार भरते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अभी लंबी लड़ाई लड़नी है.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे 14 केंद्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओं के खिलाफ अगस्त तक प्राथमिकी नहीं दर्ज किये जाने पर जेल भरो आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. हालांकि उन्होंने मजबूत लोकपाल विधेयक की सीमा को 2014 तक बढ़ा दिया.