विल्स लाइफस्टाइल के स्प्रिंग समर कलेक्शन में डिजाइनर गौरी और नैनिका की कलेक्शन की बॉलीवुड एक्ट्रेस फैन हो चुकी हैं. इन डिजाइनर की इस कलेक्शन में बेहद सलीके से सीले गए ड्रेस पर एक बड़े फूल का डिजाइन बनाया गया है. इस डिजाइन को बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसिस अपने शूट्स और इवेंट्स पर पहने नजर आ चुकी हैं. आइए इस ड्रेस में देखें अदाकाराओं की दिलकश तस्वीरें:
ऐश्वर्या राय ने इस तरह की ड्रेस में एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया.
ऐश्वर्या राय की तरह हुमा कुरैशी ने भी एक मैगजीन शूट में हुबहू वैसी ही ड्रेस पहनी जिसे ऐश्वर्या राय पहन चुकी थीं.
फ्लोरल ड्रेस का यह एक बोल्ड स्टाइल मलाइका अरोड़ा पर खूब फबा.
कंगना रनोट भी एक इवेंट पर डिजाइनर गौरी और नैनिका की इस ड्रेस में नजर आईं
मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट को जज करने के मौके पर एक्ट्रेस चित्रांगदा सेन भी फ्लोरल डिजाइन वाली लॉन्ग ड्रेस में नजर आईं.
बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान फ्लोरल डिजाइन वाली इस कलेक्शन में सफेद रंग पर चटक रंग के फूल के डिजाइन वाली ड्रेस को चुना.
बॉलीवुड ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस डिजाइनर गौरी और नैनिका की फ्लोरक ड्रेस कलेक्शन में से एक खास ड्रेस में.