अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' की सफलता की दुआ मांगने वीना मलिक दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पहुंची.
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में वीना मलिक ने चादर भी चढ़ाई.
वीना मलिक ने दरगाह पर इबादत की.
इस दौरान वीना मलिक काले सूट में नजर आईं.
वीना मलिक ने अपने पिता मलिक मोहम्मद अली अस्लम, माता और बहन की तरफ से भी इबादत की.
दरगाह से लौटने के बाद वीना मलिक ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और लिखा, 'Blessedness......supreme happiness!!! Thank U God for blessing me with everything i have desired in life....I am Blessed!!'
दरगाह जाने से पहले वीना मलिक ने ट्वीट किया था, 'I will go to Hazrat Nizamuddin Aulia (R.A) sahib tomorrow...InshaAllah will pray for all my followers and fans....May God bless us all!!!'
'सुपरमॉडल' में वीना एक मिडिल क्लास लड़की का रोल अदा कर रही हैं जो स्टारडम तक पहुंचती है. फिल्म में वीना के साथ अश्मित पटेल नजर आएंगे.