रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का पहला ट्रेलर लांच हो गया है.
साढ़े तीन मिनट के इस पहले ट्रेलर में दीपिका और रणबीर के बीच जबर्दस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस ट्रेलर में डायलॉग के साथ कुछ गाने भी शामिल किए गए हैं.
इसमें होली पर फिल्माया एक गाना भी है. गाना बहुत ही रोमांटिक है.
फिल्म के बारे में प्रेस से बात करते रणबीर, दीपिका और करण्ा जौहर.
दर्शकों को रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री बहुत पसंद आएगी.
लॉन्चिंग पर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर-दीपिका भी नजर आये.
फिल्म के बारे में बताते हुए करण जौहर.
इस मौके पर रणबीर अपनी मस्ती से बाज नहीं आए.
करण जौहर संग ठहाके लगाती दीपिका पादुकोण.
इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है क्योंकि रणबीर कपूर लड़कियों में तो दीपिका पादुकोण लड़कों में बेहद लोकप्रिय हैं.
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है जो ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्म बना चुके हैं.
रणबीर और दीपिका में ब्रेक अप हो चुका है और अलग होने के बाद पहली बार उन्होंने साथ काम किया है.
देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर-दीपिका की कैमिस्ट्री क्या रंग लाती है?
कैमरे को पोज देती खूबसूरत दीपिका पादुकोण.
फिल्म में दीपिका पोदुकोण और रणबीर कपूर एक उमंग से भरे कपल के किरदार में हैं.
फिल्म के ट्रेलर में रणबीर दीपिका को एक ऐसे कपल के रुप में दिखाया गया है जो कि एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण काफी मस्त और बिंदास नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में रणबीर कपूर का डायलॉग है, 'मै अपनी जिंदगी में रफ्तार और पागलपन चाहता हूं नैना. मै दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी बस रुकना नहीं चाहता.'
दीपिका पादुकोण फिल्म में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.
दीपिका और रणबीर की ये साथ में दूसरी फिल्म है.
इससे पहले दीपिका और रणबीर फिल्म 'बचना ए हसीनों' में नजर आए थे.
फिल्म के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी नजर आ रही है.
रणबीर ने कहा, फिल्म की शूटिंग में उन्हें दीपिका के साथ बहुत सजह महसूस होता है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी दीपिका और रणबीर एक दूसरे के साथ बहुत सहज नजर आए.
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई को रिलीज हो रही है.
दीपिका पादुकोण फिल्म में बहुत खूबसूरत और बिंदाज दिखेंगी.
एक बार फिर दीपिका पादुकोण युवाओं के दिलों में राज करने आ रही हैं.
फिल्म में रणबीर-दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
इस फिल्म में रणबीर कपूर का नाम बनी है.
फिल्म में दीपिका रणबीर के साथ हॉट सीन देती भी नजर आएंगी.
मस्ती करते रणबीर कपूर, फिल्म में भी रणबीर बिंदास रोल में ही नजर आए हैं.
मस्ती के मूड में मस्तमौला रणबीर कपूर.
खूबसूरत दीपिका पादुकोण कैमरे को पोज देती हुई.
इतने लंबे समय बाद दीपिका और रणबीर को एकसाथ देखना बहुत रोचक होगा.
कैमरे को पोज देते रणबीर और दीपिका.
दीपिका और रणबीर चार साल बाद एक साथ बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे.
रणबीर जिंदगी को खुलकर जीने वाले एक लड़के के किरदार में नजर आएंगे जो हर पल में कुछ नया चाहता है.