नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के कई नामी हस्तियों ने
उन्हें बधाई तो दी ही, कई तो उनसे मुलाकात करने भी पहुंचे. मोदी से मुलाकात करने के लिए कई दिग्गजों का तांता लगा रहा. आइए एक
नजर डालते हैं उन दिग्गजों पर....
बीजेपी नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे.
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने भी नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ उनके बेटे अमान और अयान भी मिलें और बताया कि मोदी बहुत ‘नम्र और शालीन’ हैं.
टेनिस परी सानिया मिर्जा भी पीएम से मुलाकात करने पहुंचीं. सानिया के यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स मुकाबला जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकानाएं दीं थीं. जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की होनहार बिटिया को यूएस ओपन जीतने की शुभकामनाएं. देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.
पूर्व किक्रेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अनिल कुंबले बेंगलूरु के निवासी हैं. इनके सम्मान में इस नगर के एक मुख्य चौराहे को अनिल कुंबले चौराहा का नाम दिया गया है. भारत की ओर से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं.
प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने भी मोदी से मुलाकात की.
महान बॉलीवुड गायिका आशा भोसले ने भी नरेंद्र मोदी से मिल चुकी हैं.