राजनाथ सिंह, 63 साल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष. लखनऊ सीट से सांसद. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. इमरजेंसी के दौर में मिला राजनीतिक उभार. 1977 में मिर्जापुर से जीत विधायक बने. अस्सी के दशक में युवा मोर्चा की सीढ़ियां चढ़ीं और राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. 2004 में बीजेपी की हार के बाद संघ की पसंद से पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
अरुण जेटली, 62 साल
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष. पंजाब की अमृतसर सीट से चुनाव हारे. अटल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से करियर की शुरुआत. दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट रहे. पेशे से वकील. वीपी सिंह सरकार के दौरान एडिशन सॉलीसिटर जनरल रहे. लंबे समय तक बीजेपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई.
नितिन गडकरी, 58 साल
महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद. संघ के करीबी. 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद गडकरी को महाराष्ट्र से केंद्र लाया गया और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.महाराष्ट्र में वह शिवसेना-बीजेपी सरकार के दौरान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रहे. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे उन्हीं के कार्यकाल में बना.
सुषमा स्वराज, 62 साल
पिछली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष. कुल सात बार सांसद और तीन बार विधायक रहीं. कुछ महीनों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. अटल बिहारी के तीनों कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहीं. 1977 में महज 25 साल की उम्र में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं. समाजवादी पृष्ठभूमि से आती हैं. इस बार मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतीं.
रविशंकर प्रसाद, 60 साल
राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष. लंबे समय तक पार्टी प्रवक्ता रहे बिहार के नेता रविशंकर प्रसाद ने इमरजेंसी के दौर में बतौर स्टूडेंट लीडर करियर शुरू किया. पेशे से वकील प्रसाद अटल बिहारी सरकार में राज्यमंत्री रहे. इनकी बहन अनुराधा प्रसाद की शादी यूपीए सरकार में मंत्री रहे राजीव शुक्ल के साथ हुई है.
रामविलास पासवान, 67 साल
बिहार के हाजीपुर से आठ बार के लोकसभा सांसद. संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत. फिर लोकदल और जनता पार्टी में. 1977 में पहली बार सांसद चुने गए. 1989 में वीपी सिंह कैबिनेट का हिस्सा रहे. 2000 में जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर लोकजनशक्ति पार्टी का गठन किया. गुजरात दंगों के विरोध में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार और एनडीए से अलग हुए. 2004 में कांग्रेस नीत यूपीए में शामिल हुए और मंत्री बने. 2009 का लोकसभा चुनाव हारे. 2014 में फिर एनडीए में शामिल हुए और बेटे और भाई समेत चुनाव जीते. 1996 से 2009 तक जितनी भी सरकारें रहीं, अलग अलग दलों और गठबंधनों की. पासवान उन सभी में मंत्री रहे.
वैंकेया नायडू, 65 साल
आंध्र प्रदेश के नेता. अटल बिहारी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. 2002 से 2004 के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. जेपी के नेतृत्व इमरजेंसी विरोधी आंदोलन का बतौर स्टूडेंट लीडर हिस्सा रहे. उसके बाद दो बार उदयगिरि सीट से विधायक रहे. संगठन का काम संभालने के बाद पिछले तीन बार से कर्नाटक से राज्यसभा सांसद
नजमा हेपतुल्ला
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के परिवार से. 80 के दशक में कांग्रेस के युवा संगठनों के साथ राजनीति की शुरुआत की. लगातार राज्यसभा सांसद रहीं. 1988 से 2004 तक राज्यसभा की उपसभापति रहीं. फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मनमुटाव हुआ तो बीजेपी में शामिल हो गईं. फिलहाल राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.
राधामोहन सिंह, 65 साल
बिहार के कद्दावर नेता. स्टेट यूनिट के 2006 से 2009 के बीच अध्यक्ष रहे. पूर्वी चंपारण सीट से चौथी बार लोकसभा में पहुंचे.
स्मृति ईरानी, 38 साल
मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और महिला नेता. टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीड रोल से मशहूर हुईं. 2003 में बीजेपी में शामिल हुईं. 2004 में चांदनी चौक सीट पर कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव हारीं. शुरुआत में मोदी का विरोध, फिर समर्थन. 2011 में गुजरात से राज्यसभा सांसद चुनी गईं. इन चुनावों में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दी.
थावर चंद गहलोत, 66 साल
मध्य प्रदेश के नेता. इमरजेंसी के दौर में राजनीतिक करियर शुरू. तीन बार विधायक रहे. सुंदरलाल पटवा सरकार में मंत्री भी रहे. 1996 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीते. फिलहाल राज्यसभा सांसद, पिछले कई वर्ष से संगठन में अलग अलग जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
उमा भारती
1989 में खजुराहो से पहली बार सांसद बनीं उमा राममंदिर आंदोलन के दौरान फायरब्रांड हिंदुत्व लीडर के तौर पर उभरीं. अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री रहीं. 2003 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत दिला सत्ता वापसी करवाई. 1994 में कर्नाटक के हुबली में हुए दंगों के सिलसिले में जब उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट निकला तो साल 2004 में मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया.2005 में भारतीय जनशक्ति पार्टी का गठन. 2011 में बीजेपी में वापसी. इस लोकसभा चुनाव में झांसी से सांसद चुनी गईं.
अनंत गीते
एनडीए के प्रमुख घटक दल शिवसेना के संसदीय दल नेता. रायगढ़ सीट से सांसद. छठवीं बार लोकसभा का चुनाव जीते. अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रहे. पिछले चुनाव में एआर अंतुले जैसे हैवीवेट नेता को हराया था. 1985 में मुंबई महानगरपालिका के लिए काउंसलर का चुनाव जीत करियर की शुरुआत की.
अनंथ कुमार
संघ के स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की. 1996 में पहली बार बेंगलुरु साउथ से सांसद चुने गए. तब से लगातार इस सीट से जीत रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट का हिस्सा रहे. कर्नाटक में पार्टी के अध्यक्ष भी रहे. कर्नाटक के पहले भाजपाई मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है.
अशोक गजपति राजू, 58 साल
आंध्र प्रदेश के विजयनगर से तेलुगू देशम पार्टी के सांसद. विजयनगर रियासत के वारिस. सात बार विधायक और एक बार सांसद रहे. एनटी रामाराव और चंद्रबाबू नायुडू सरकार में मंत्री रहे. एनडीए सरकार में पहली बार टीडीपी शामिल होगी और राजू उसके पहले मंत्री होंगे.
डॉ. हर्षवर्धन
संघ की पृष्ठभूमि से आए नेता. पेशे से डॉक्टर. 1993 से लगातार दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीते. बीजेपी की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे. 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बतौर सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट किए गए. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक इलाके से विजयी रहे. हर्षवर्धन को देश में पोलिया के खिलाफ चलाए गए आक्रामक अभियान को बतौर दिल्ली हेल्थ मिनिस्टर शुरू करने का श्रेय जाता है.
गोपीनाथ मुंडे, 65 साल
पिछली लोकसभा में विपक्ष के उपनेता. महाराष्ट्र के बीड संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद चुने गए. इससे पहले पांच बार विधायक रहे. शिवसेना-बीजेपी शासन के दौरान उपमुख्यमंत्री रहे. मुंडे दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के जीजा हैं और उन्हीं की प्रेरणा से सत्तर के दशक में संघ और फिर बीजेपी के संपर्क में आए.
सदानंद गौड़ा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. 2006 में पार्टी के राज्य अध्यक्ष बनाए गए. 2004 से लगातार तीन बार सांसद चुने गए. पेशे से वकील गौड़ा इस चुनाव में उडुपी चिकमंगलूर सीट से जीते. 2013 में पार्टी की हार के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने.
हरसिमरत कौर बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी. बठिंडा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद. पहली बार 2009 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे को चुनाव हराया.
जुआल ओरम, 53 साल
उड़ीसा के नेता. सुंदरगढ़ सीट से चुनाव जीते. चौथी बार लोकसभा में पहुंचे. अटल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. पार्टी संगठन में उपाध्यक्ष का ओहदा.
कलराज मिश्र
उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता. प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री और राज्य यूनिट के अध्यक्ष रहे. पार्टी संगठन में वरिष्ठ पदों पर रहे. राज्यसभा सांसद रहे. 2012 में लखनऊ ईस्ट सीट से विधायक चुने गए. इस चुनाव में देवरिया सीट से लोकसभा के लिए चुने गए.
मनेका गांधी, 58 साल
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की पत्नी. पीलीभीत से लोकसभा सांसद. जनता दल और एनडीए सरकार में कुल चार बार मंत्री रहीं. संजय की प्लेन क्रैश में मौत के बाद इंदिरा गांधी से मनमुटाव. 1984 में राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ीं. राष्ट्रीय संजय मंच के नाम से पार्टी बनाई. 1988 में जनता दल में विलय. 1989 में 33 साल की उम्र में मंत्री बनीं. 2004 में बीजेपी में शामिल हो गईं.
नरेंद्र सिंह तोमर
मध्य प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास. ग्वालियर सीट से जीत लोकसभा पहुंचे. पिछली लोकसभा में मुरैना सीट से सांसद थे. इससे पहले दो बार विधायक, एक बार राज्य सरकार में मंत्री और एक बार राज्यसभा सदस्य रहे.