आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंच चुकी हैं. चार क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन इनमें से तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले ऐसे थे जिनकी सूरत कुछ कैचों ने बदल दी. क्रिकेट की पुरानी कहावत है catches win matches. क्वार्टर फाइनल के दौरान कुछ ऐसे ही कैच रहे जो मैच में निर्णायक साबित हुए. इनमें कुछ स्टनिंग कैच थे तो कुछ ड्रॉप हुए...
New Zealand vs West Indies
394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 7 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए थे. क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी का 10वां ओवर था और ट्रेंट बाउल्ट गेंदबाजी के लिए आए. ओवर की पहली ही गेंद पर सैमुअल्स ने अपर कट शॉट खेला. ऐसा लगा कि एक और छक्का वेस्टइंडीज के खाते में जुड़ गया लेकिन स्क्वायर थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े डेनियल विटोरी ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका. पूरी टीम विटोरी के पास जश्न मनाने पहुंच गई. सैमुअल्स ने 15 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली. इस विकेट के साथ ही वेस्टइंडीज की जीत दर्ज करने की उम्मीदें धूमिल होने लगीं.
New Zealand vs West Indies
न्यूजीलैंड की पारी का पहला ओवर, जेरोम टेलर गेंदबाजी कर रहे थे. मार्टिन गुप्टिल ने 4 रन से पारी की शुरुआत की. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने लेग स्टंप पर हॉफ-वॉलि गेंद फेंकी. गेंद स्क्वायर लेग पर खड़े मार्लोन सैमुअल्स के पास गई. हाथ में आया कैच सैमुअल्स लपक नहीं सके. इसके बाद क्या हुआ वो किसी से छुपा नहीं. मार्टिन गुप्टिल 237 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखी.
Pakistan vs Australia
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 59 रनों तक 3 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रनों तक पहुंचा था और शेन वाटसन 4 रन बनाकर खेल रहे थे. वहाब रियाज ने शेन वाटसन को शॉर्ट गेंद फेंकी और वाटसन इसपर हुक शॉट खेल बैठे. गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े राहत अली के हाथों में गई और राहत ने सिटर कैच ड्रॉप कर दिया. पाकिस्तान को ये कैच बहुत महंगा पड़ा. शेन वाटसन इस मैच में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Pakistan vs Australia
29वां ओवर एक बार फिर गेंदबाज वहाब रियाज. स्टीवन स्मिथ का विकेट गिरा ही था और ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए ही थे. मैक्सवेल उस समय 5 रन पर खेल रहे थे. वहाब की एक और बेहतरीन गेंद और मैक्सवेल इसे थर्ड मैन पर हवा में खेल बैठे. सोहैल खान ने इस बार कैच ड्रॉप किया. इस कैच से मैच की सूरत बदल सकती थी. मैक्सवेल 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे.
India vs Bangladesh
21वां ओवर, एक बार फिर गेंदबाज मोहम्मद शमी. स्ट्राइक पर बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार थे. शमी ने एक और शॉर्ट गेंद फेंकी और सौम्य थोड़ा जल्दी शॉट खेल गए. गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. कैप्टन कूल एम एस धोनी ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. इस कैच ने बांग्लादेश को मैच से बिल्कुल बाहर कर दिया था. सौम्य 43 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए.
India vs Bangladesh
17वां ओवर था मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और बांग्लादेश के इनफॉर्म बल्लेबाज मबमूदुल्लाह स्ट्राइक पर थे. शमी ने शॉर्ट गेंद फेंकी और महमूदुल्लाह इसे पुल कर बैठे. गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर लॉन्ग लेग पर जा रही थी ऐसा लग रहा था कि इस गेंद पर महमूदुल्लाह के खाते में 6 रन जुड़ेंगे लेकिन शिखर धवन ने बाउंड्री पर कैच लपका, खुद डिसबैलेंस हो रहे थे तो गेंद हवा में उछाल दी, बाउंड्री लाइन के अंदर गए खुद को संभाला और वापस आकर कैच लपका. 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करना बांग्लादेश के लिए इस विकेट के साथ और भी मुश्किल हो गया. 31 गेंद पर 21 रन बनाकर ये बल्लेबाज पवेलियन लौटा.