scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 1/19
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद इस चैंपियन बल्लेबाज का बढ़िया समय गुजर चुका है.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 2/19
किंगफिशर एयरलाइंस के मुसाफिर हुए बेहाल, दिल्ली और मुंबई की कई उड़ानें रद्द. अगले चार दिनों तक किंगफिशर का सकंट जारी रहने की आशंका, भारी कर्ज से डूब रही है एयरलाइंस.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 3/19
कर्नाटक पॉर्नगेट में फंसे मंत्रियों का बचाव कर घिरे येदियुरप्पा. विपक्षियों ने कहा कि पूर्व सीएम का हो चुका है नैतिक पतन.
Advertisement
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 4/19
बेनी प्रसाद वर्मा ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब, अल्पसंख्यकों के आरक्षण पर बयान देने पर मिला था नोटिस. मुस्लिम आरक्षण पर बयान पर बवाल से बदले बेनी प्रसाद वर्मा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का करता हूं सम्मान.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 5/19
टीम इंडिया में फूट अब सामने आ गई है. दो दिन पहले कप्तान धोनी ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर सुस्त होने का आरोप लगाया था मगर अब वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को जवाब दिया है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तानी करने वाले सहवाग ने मंगलवार को कहा है कि अगर वे सुस्त होते तो जयवर्धन का कैच नहीं पकड़ पाते.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 6/19
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देश की धीमी आर्थिक वृद्धि के लिए वैश्विक वित्तीय संकट और रिजर्व बैंक की सख्त मौद्रिक नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि देश को वार्षिक दस प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 7/19
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि यूपी चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला है. चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पार्टियों में गदर मचने वाला है. कांग्रेस की स्थिति तो और भी बुरी होने वाली है. रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस को अहंकार हो गया है और उसका यह अहंकार चुनाव बाद टूट जाएगा.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 8/19
अभिनेता सैफ अली खान को एनआरआई बिजनेसमैन से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है. उनके दोस्‍त शकील और बिलाल को भी जमानत मिल गई.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 9/19
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद ममता ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें भरोसा दिया गया है कि प्रस्तावित एनसीटीसी को तबतक क्रियाशील नहीं बनाया जाएगा जबतक कि राज्यों के साथ परामर्श की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.
Advertisement
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 10/19
दिल्ली पुलिस ने शहर की एक अदालत को बताया कि योगगुरू रामदेव और जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कोई सांप्रदायिक भावना नहीं भड़काया था जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान रामदेव के चेहरे पर काला रंग फेंकने वाले व्यक्ति की रामदेव के समर्थकों ने पिटाई की.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 11/19
केरल में मछुआरों की मौत पर इटली और भारत के विदेश राज्य मंत्रियों की मुलाकात, इटली ने घटना पर जताया खेद. विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने कहा कि इटली के दोनों नागरिकों को पक्ष रखने का मिलेगा मौका, भारतीय कानून से कार्रवाई पर सहमति.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 12/19
योग गुरु बाबा रामदेव के धरने के दौरान पिछले साल 4 जून की रात रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और रामदेव, दोनों की खिंचाई की. कोर्ट ने आधी रात को लाठीचार्ज की कार्रवाई को गैरकानूनी और गैरजरूरी करार देने के साथ ही बाबा रामदेव को भी लापरवाही का दोषी माना.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 13/19
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में रोड शो करके पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. 'उठो, जागो और बदलो' के नारे लिखी बस में सवार होकर राहुल ने शहर के हाथरस गेट, सिसानी गेट, गांधी पार्क, मसूदाबाद, रसलगंज क्रासिंग और छार्ला इलाकों में करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो किया.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 14/19
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो संवैधनिक प्रक्रिया के तहत उन्हें राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना दिखाई देती है.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 15/19
कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक का काम करने वाली अभिनेत्री नगमा उस वक्त हक्का बक्का रह गई जब बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके की बढ़ापुर सीट पर प्रत्याशी हुसैन अंसारी ने उन पर फब्तियां कस दी.
Advertisement
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 16/19
टी‍म इंडिया के सीनियर खिलाडि़यों के बीच मतभेद की अटकलों के बीच कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने मीडिया से मुखातिब होकर बड़ी साफगोई से अपनी बात रखी है. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया में कोई दरार नहीं है. उन्‍होंने कहा कि टीम पूरी तरह एकजुट होकर मैच खेलेगी.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 17/19
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस के अनुकूल परिणाम आ गए तो महंगाई फिर बढ़ेगी.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 18/19
बसपा सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री मायावती ने सपा की बढ़त की अटकलों के बीच आज यहां कहा कि अगर सपा सत्ता में आती है तो प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का राज फिर लौट आएगा और प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो जाएगा. महिलाओं का घर से अकेले निकलना दूभर हो जाएगा.
बीते सप्‍ताह इन खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां
  • 19/19
एक वक्त था, जब सेक्सी कहना बुरा माना जाता था. जिस गाने में सेक्सी शब्द होते थे, वो रेडियो पर बजते नहीं थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. लोगों की बात छोड़िए, अब एक महिला को ही सेक्सी में कुछ बुरा नहीं लगता.
Advertisement
Advertisement