scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती
  • 1/5
इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव के दूसरे दिन, सेशन 5 में 'देवालय बनाम शौचालय' विषय पर आयोजित चर्चा में उमा भारती के अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्‍सा लिया.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती
  • 2/5
बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने कहा है कि जिस तरह मां और वेश्‍या के बीच तुलना नहीं की जा सकती, उसी तरह देवालय और शौचालय की तुलना नहीं की जा सकती है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती
  • 3/5
उमा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि निर्मल ग्राम अभियान की जितनी जरूरत गांवों में है, उससे ज्‍यादा जरूरत दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में है, जहां मजदूरों के परिवार खुले में शौच के लिए मजबूर हैं. उन्‍होंने कहा कि महानगरों में घर नहीं बनने देने चाहिए, जब तक वे टॉयलेट का इंतजाम न करें.
Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती
  • 4/5
उमा ने देश के अमीरों से अपील भी की कि वे अपने बेटे-बेटियों की शादी पर करोड़ों-अरबों खर्च करने की बजाय गरीबों के लिए 1000 टॉयलेट बनाएं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014: देवालय और शौचालय की तुलना नहीं, बोलीं उमा भारती
  • 5/5
जयराम रमेश ने कहा कि 'देवालय बनाम शौचालय' को राष्‍ट्रीय मुद्दा बनाना जरूरी था. उन्‍होंने कहा, 'मेरे बयान से ही यह राष्‍ट्रीय मसला बना. मेरा यही मकसद था. मैंने विद्या बालन को ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया.'
Advertisement
Advertisement