बहाना चाहे शराब का हो या फिर सेक्स एडिक्शन का. अपनी बुरी आदतों के लिए ही सही, लेकिन कई चर्चित सेलिब्रिटी अपनी शादीशुदा जिंदगी से भटकते नजर आए हैं. रिश्तों में दरार आई तो कई बार रिश्ते सिरे से टूट गए. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 सेलेब्रिटीज के बारे में:
ब्रैड पिट: दुनिया भर में मशहूर इस एक्टर ने जेनिफर के साथ विवाहित होते हुए खुलेआम 2004 में फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के सेट पर एंजलीना से अपने प्यार का इजहार कर डाला. एक इंटव्यू में उन्होंने कहा कि जेनिफर के साथ होते हुए उन्हें ड्रग्स की लत पड़ गई थी, लेकिन अब वो नशे की दुनिया से बाहर आकर अच्छा महसूस करते हैं.
रसेल ब्रैंड: ब्रिटिश कॉमेडियन, एक्टर, रेडियो होस्ट और राइटर रसेल व कैटी पेरी का रिश्ता तमाम कोशिशों के बावजूद टूट गया. अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी ने इस रिश्ते को बचाने की की हर संभव कोशिश की, लेकिन रसेल की आदतों के कारण सब खत्म हो गया.
ह्यू गैंट और एलिजाबेथ हर्ली: ब्रिटिश एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर ह्यू गैंट ने 1995 में महिला से आपत्तिजनक व्यवहार के कारण गिरफ्तार हुए. खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ जैसी पत्नी होने के बावजूद वो अपनी भावनाओं पर अंकुश नहीं रख पाए. उन्हें जेल हुई. जुर्माना भी देना पड़ा. हर्ली ने 5 साल तक उनका साथ दिया, लेकिन जब वह दोबारा दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाते पाए गए तो आखिरकार रिश्ता टूट गया.
टाइगर वुड्स: एक खुशहाल और पांच साल की शादीशुदा जिंदगी के बावजूद टाइगर वुड्स ने दूसरी लड़कियों और महिलाओं से संबंध बनाए. बताया जाता है कि उनका करीब 120 लड़कियों के साथ अफेयर रहा. इस विश्व प्रसिद्ध इस गोल्फर के अनुसार इनमें से ज्यादातर संबंध उन्होंने 2012 में अपने सेक्स अडिक्शन के इलाज के दौरान बनाए. वुड्स की लिस्ट में प्लेब्वॉय मॉडल लोरीडाना जॉली से लेकर नाइटक्लब प्रमोटर रेचल तक का नाम शामिल है.
बिली बॉन: अमेरिकी एक्टर बिली बॉन से एंजेलीना जोली की शादी इसलिए टूटी, क्योंकि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए थे. बताया जाता है कि इसी स्वतंत्रता के लिए एंजेलीना के रहते हुए भी बिली ने कई अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ संबंध बनाए.
रॉबिन: अमेरिका और कनाडा के प्रसिद्ध म्यूजिशियन, सिंगर और एक्टर रॉबिन और पौला का संबंध टूट गया. कुल 22 साल का साथ और 9 साल की शादी के बाद इस संबंध के टूटने की प्रमुख वजह पॉप स्टार माईली सायरस रहीं. यही नहीं, इसके अलावा रॉबिन एक अन्य महिला के पीछे भी चक्कर लगाते रहे, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. रॉबिन कई बार पेरिस में मॉडल्स के साथ नाइट पार्टी में मौज मस्ती करते देखे गए.
बिल क्लिंटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को किसी परिचय की जरूरत नहीं. 70 के दशक से लेकर 1997 तक मोनिका लेविंस्की से अफेयर के कारण वह चर्चा में रहे. लेविंस्की ने दावा किया कि 1995 से मार्च 1997 तक बिल क्लिंटन ने उनके साथ 9 बार सेक्स किया.
जेसी जेम्स: एक अमेरिकी डाकू, अपने गिरोह का नेता, बैंक लुटेरा और मिशौरी राज्य के कातिल के नाम से मशहूर जेसी, मार्च 2010 में एरिजोना की ट्रीटमेंट सियरा टक्सन में दाखिल किए गए. बीमारी थी सेक्स एडिक्शन. परिणाम सांड्रा बुल्लक से तलाक.
चार्ली शीन: पर्दे पर चार्ली शीन के नाम से मशहूर ये सेलेब्रिटी कई बार अपनी पत्नी ब्रूक मिलर और डेनिस रिचडर्स द्वारा चीटिंग करते पकडे़ गए. चार्ली एक एस्कॉट वेबसाइट के जरिए लड़कियों से संबंध रखते थे. अपनी गुस्सैल नैचर के कारण वो रीहैबिलिटेशन सेंटर भी भेजे गए.
एश्टन कुचर: अमेरिकी एक्टर और मॉडल डेमी मूर के साथ 2005 से
विवाहित थे. लेकिन 2010 में इन पर बेवफाई के आरोप लगे. उन्होंने शादी के
बाद भी अपनी गर्लफ्रेंड सारा लील के साथ संबंध बनाए रखे. सारा लील ही उनकी
शादीशुदा जिंदगी की तबाही का कारण रहीं, और उन्होंने ही डेमी को चेतावनी
दी कि एश्टन अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड मीला कूनिस के साथ भी संबंध रखते हैं.