बाबाओं की भक्ति में डूबे भक्तों की संख्या हमारे देश में काफी है. अपने मुनाफे और कुंठित मंशाओं के लिए भक्तों की आंख में धूल झोंकने वाले कुछ बाबा बीते कुछ समय से विवादों में रहे हैं. ये बाबा अपने प्रवचनों में भक्तों को मोह-माया त्यागने के लिए कहते हैं और खुद मोह-माया में लीन रहते हैं. यहां जानिए ऐसे ही कुछ विवादित बाबाओं के बारे में.
रामपाल: गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस को रामपाल को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रामपाल के करीब 12 लाख समर्थक हैं. रामपाल के खिलाफ हिंसा में शामिल होने समेत कोर्ट की अवमानना का केस चल रहा है.
नित्यानंद स्वामी: नित्यानंद पहली बार विवादों में तब आए, जब एक न्यूज चैनल में बाबा का सेक्स वीडियो फुटेज चलाया. इस वीडियो में नित्यानंद अभिनेत्री के साथ भोग विलास में डूबे नजर आए. आमतौर पर बाबा महिला शिष्याओं की बाहों में घिरे दिखते हैं.
गुरमीत राम रहीम सिंह: डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम सिंह के हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में समर्थक हैं. राम रहीम के खिलाफ सीबीआई रेप केस की जांच कर रही है. राम रहीम पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप है.
आसाराम: आसाराम पर कानून का शिकंजा उनके गुरुकुल में दो छात्रों की मौत के बाद कसा. आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों का रेप
करने का बाबा पर आरोप है. फिलहाल आसाराम जेल में बंद हैं.
चंद्रस्वामी: चंद्रस्वामी अपने रहन-सहन के तरीकों से चर्चा में रहते हैं. चंद्रस्वामी पर राजीव गांधी की हत्या में शामिल होने का भी आरोप
लगाया गया था. बाबा अपनी बड़े आश्रमों और संपत्ति के लिए जाने जाते हैं.
इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद जी महाराज: चित्रकूट के इन बाबा को 1997 में सबसे पहले सेक्स रैकेट चलाने के लिए गिरफ्तार किया
गया. जेल से निकलने के बाद उन्होंने अपना रास्ता बदलते हुए बाबागीरी शुरू की. बाबा ने बीते 12 सालों में करोड़ों की संपत्ति जुटा ली
है.
स्वामी परमानंद: तमिलनाडु के त्रिचिरपाली आश्रम के स्वामी परमानंद पर 13 महिलाओं के साथ रेप का आरोप है. इसके अलावा बाबा पर श्रीलंका के युवक की हत्या का आरोप है. मेडिकल जांच में बाबा के 13 महिलाओं के साथ रेप की पुष्टि हुई है. बाबा इन दिनों जेल की हवा काट रहे हैं.
ज्ञानचैतन्य: बाबा ज्ञानचैतन्य पिछले 14 सालों से जेल में बंद हैं. बाबा पर तीन हत्याओं का आरोप है.
स्वामी सदाचारी: सदाचारी बाबा अपने नाम के बिलकुल विपरीत काम किया करते थे. फिलहाल बाबा वेश्यालय चलाने के आरोप में जेल में बंद हैं. लेकिन इनके समर्थकों की कोई कमी नहीं थी.