अजित पवार: एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार का तो जैसे शगल है विवादास्पद बयान देना. पानी की समस्या के लिए अनशन कर रहे एक किसान के संबंध में पुणे में उन्होंने कहा, ‘जब पानी नहीं तो कहां से मिलेगा, बांध में पानी नहीं तो क्या करें. अब पानी ही नहीं है तो क्या छोड़ें?
क्या अब वहां पेशाब कर दें.’ इसके बाद बलात्कारियों के लिए सजा पर बात करते हुए उन्होंने एक सभा में महिलाओं के सामने
आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया . उन्होंने कहा, 'मां-बाप को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि उनके बेटे को हर औरत में मां या बहन दिखे. फिर भी वह रेप करता है तो फांसी देनी चाहिए. लेकिन मैं कहता हूं कि काट देना चाहिए. (####$%%). काटने का मतलब समझ गए ना आप?'