scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से

मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 1/13
चुनावी मौसम की वजह से 2013 बयान बहादुरों और बड़बोलों का साल भी रहा. आपको बताते हैं, कौन कौन रहे साल के सबसे बड़े बड़बोले.

दिग्विजय सिंह:
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय इस साल बयानबाजी के अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते से लगे. मंदसौर में एक जनसभा में तो उन्होंने अपनी पार्टी की नेता मीनाक्षी नटराजन को 'टंच माल' और खुद को 'जौहरी' बता दिया.
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 2/13
नरेश अग्रवाल: सपा नेता नरेश अग्रवाल भी इस साल बयान बहादुरों में शामिल रहे. एक बार उन्होंने रेप की घटनाओं को महिलाओं के कपड़ों और रहन-सहन से जोड़ दिया तो एक बार बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. मोदी के लिए उन्होंने कहा था, 'उन्होंने शादी तो की नहीं, वह परिवार का मतलब कैसे जानंगे. हमारे गांव में कहावत है, कि ***** से आशीर्वाद मांगने जाओ तो जवाब मिलता है कि हमारी तरह हो जाओ. बीजेपी की हालत ऐसी ही है.'
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 3/13
सलमान खुर्शीद: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल का विकल्प सोनिया को बताया था. इसके बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चापलूसी की सभी हदें पार करते हुए सोनिया गांधी को पूरे देश की मां बता डाला. मणिशंकर अय्यर के बयान पर जब खुर्शीद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह बोले, 'सोनिया गांधी बस राहुल गांधी की मां नहीं हैं, वह हमारी भी मां हैं. सोनिया गांधी पूरे देश की मां हैं.'
Advertisement
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 4/13
राशिद मसूद: भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता राशिद मसूद ने इस साल एक ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से पूरी पार्टी पर चौतरफा हमले हुए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 रुपये में कोई भी पेट भर खाना खा सकता है. उन्होंने कहा, 'आप दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पांच रुपये में अच्छी तरह खा सकते हैं'. उनकी इस टिप्पणी ने आलोचनाओं की बाढ़ ला दी. इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा था कि मुंबई में कोई भी 12 रुपये में भरपेट खा सकता है.
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 5/13
अजित पवार: एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार का तो जैसे शगल है विवादास्पद बयान देना.  पानी की समस्या के लिए अनशन कर रहे एक किसान के संबंध में पुणे में उन्होंने कहा, ‘जब पानी नहीं तो कहां से मिलेगा, बांध में पानी नहीं तो क्या करें. अब पानी ही नहीं है तो क्या छोड़ें? क्या अब वहां पेशाब कर दें.’ इसके बाद बलात्कारियों के लिए सजा पर बात करते हुए उन्होंने एक सभा में महिलाओं के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया . उन्होंने कहा, 'मां-बाप को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि उनके बेटे को हर औरत में मां या बहन दिखे. फिर भी वह रेप करता है तो फांसी देनी चाहिए. लेकिन मैं कहता हूं कि काट देना चाहिए. (####$%%). काटने का मतलब समझ गए ना आप?'
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 6/13
राहुल गांधी: नरेंद्र मोदी के साथ अघोषित रूप से कंपटीशन कर रहे राहुल गांधी एक चुनावी रैली में मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कुछ ज्यादा ही बोल गए . उन्होंने कहा, 'परसों मेरे ऑफिस में इंटेलिजेंस का एक ऑफिसर आया. मैंने उससे पूछा कि भैया मुजफ्फरनगर में क्या हो रहा है? उसने बताया कि ऐसे 10-15 मुसलमान लड़के हैं, जिनके भाई-बहनों को मारा गया है. पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी के लोग उन लड़कों से बात कर कर रहे हैं. हम उन बच्चों से कह रहे हैं कि इनकी बातों में मत आओ.' बाद में चुनाव आयोग ने इस बयान के लिए राहुल से जवाब भी मांगा. 
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 7/13
फारुख अब्दुल्ला: रेप के मामलों में सख्ती से नाराज नेशनल कांफ्रेंस के नेता और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कहा, 'अब तो ये हालत हो गई है कि आजकल लड़की से बात करने में भी डर लगने लगा है . बल्कि हम में से अब किसी को सेक्रेटरी ही नहीं रखनी है लड़की. खुदा-ना-खास्ता हमारे खिलाफ शिकायत न हो जाए और हम ही जेल न पहुंच जाएं.' बेटे उमर अब्दुल्ला के ट्वीट के बाद फारुख ने अपने बयान पर माफी मांग ली.
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 8/13
चरणदास महंत: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने चापलूसी की सारी हदें पार कर दीं . उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर वह झाड़ू लगाने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुझसे झाड़ू लेकर छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस का दफ्तर साफ करने के लिए कहेंगी, तो मैं वह भी करूंगा.'
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 9/13
शीला दीक्षित: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से महज दो दिन पहले प्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अतिआत्मविश्वास में आफत बुला ली. उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल गायब हो जाएंगे. लेकिन दो दिन बाद जब नतीजे आए तो कांग्रेस न सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई बल्कि खुद शीला भी करीब 26 हजार वोटों से अपनी सीट केजरीवाल से हार गईं.
Advertisement
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 10/13
बेनी प्रसाद वर्मा: समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुराने 'बॉस' मुलायम सिंह पर साल भर तीखे हमले किए . लेकिन एक बार तो उन्होंने यहां तक कह दिया, 'मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. पहले उन्हें प्रधानमंत्री के आवास पर सफाई कर्मी की नौकरी के लिए कोशिश करनी चाहिए.' सपा अध्यक्ष को उन्होंने गुंडा तक कह डाला और कहा कि उनके संबंध आतंकवादियों से हैं.
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 11/13
कैलाश विजयवर्गीय: महिलाओं को मर्यादा का उपदेश देने वालों में इस साल मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी थे. उन्होंने विवादास्पद संदर्भ में रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, 'एक शब्द है- मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है. उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा.'
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 12/13
नरेंद्र मोदी: इस साल चुनावी रैलियों में छाए रहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयानों की वजह से भी जाने गए. लेकिन कई मौकों पर अति उत्साह और गलत जानकारी की वजह से उनकी फजीहत भी हुई. चीन में शिक्षा पर किए जाने वाले खर्च, सिकंदर का इतिहास और तक्षशिला की स्थिति पर उन्होंने तथ्यात्मक रूप से गलत बातें कहीं. एक रैली में उन्होंने कांग्रेस के लिए 'खूनी पंजा' शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर चुनाव आयोग ने भी उन्हें नोटिस भेजा.
मिलिए 2013 के 13 'बड़बोलों' से
  • 13/13
भीम सिंह: बिहार सरकार में मंत्री जेडीयू नेता भीम सिंह ने सेना पर विवादास्पद बयान देकर मुसीबत मोल ले ली. सीमा पर पाक सैनिकों ने भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी. भीम सिंह जवानों के श्रद्धांजलि समारोह में नहीं पहुंचे थे. जब मीडिया ने इस बारे में पूछा तो वह बोले कि सेना और पुलिस में तो लोग शहीद होने के लिए ही भर्ती होते हैं . भीम सिंह ने उल्टा रिपोर्टर से ही पूछ लिया, 'क्या आपके माता-पिता एयरपोर्ट पर शवों को श्रद्धांजलि देने गए थे, वे भी तो भारत के नागरिक हैं?' बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आपत्ति के बाद भीम सिंह ने भी अपने बयान पर माफी मांग ली.
Advertisement
Advertisement