बॉलीवुड की फिल्मों में शुरू से ही आइटम नंबर्स का बोलबाला रहा है. हालांकि बीते एक दशक से आइटम नंबर्स फिल्म को हिट बनाने से लेकर फिल्म की कमाई में भी अहम भूमिका निभाते हैं. तेज संगीत और अपने अलग अंदाज के डांस के लिए आइटम नंबर्स दर्शकों द्वारा खासे पसंद किए जाते हैं. नए एक्टर-एक्ट्रेसेज के साथ ही कई पुराने एक्टर्स भी अब आइटम नंबर्स को फिल्मों में एंट्री और कमबैक का सही अंदाज मानने लगे हैं. ऐसे में एक नजर 2013 के टॉप 10 आइटम नंबर्स और उन पर थिड़कने वाले खूबसूरत कदमों पर...
चेन्नई एक्सप्रेस ने 2013 में कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, वहीं फिल्म के आइटम नंबर '1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर' सड़कों से लेकर डिस्को थेक तक में धूम मचाने वाला रहा. गाने में प्रियमणि और शाहरुख ने ठुमके लगाए हैं.
2013 में प्रियंका चोपड़ा के खाते में तीन आइटम नंबर्स आएं, लेकिन प्रियंका ने असल धूम फिल्म रामलीला के 'राम चाहे लीला चाहे' से मचाई.
आइटम नंबर 'घाघरा' गीत-संगीत से ज्यादा माधुरी दीक्षित के शानदार डांस के लिए चर्चा में रहा. फिल्म ये जवानी है दीवानी में खूबसूरत माधुरी के साथ यंग एंड टैलेंटेड रणबीर कपूर ने कदम थिरकाए हैं.
बॉलीवुड की हॉट केक दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज, जॉन अब्राहम और सैफ अली खान की फिल्म रेस-2 से 'पार्टी ऑन माय माइंड' लंबे समय तक डिस्को और पार्टियों की जान रहा.
पहली बार आइटम नंबर कर रही नरगिस फाखरी ने भी शाहिद कपूर से साथ फटा पोस्टर निकला हीरों के 'धतिंग नाच' में खूब रंग जमाया.
बी-टाउन के हंक जॉन अब्राहम, खूबसूरत चित्रांगदा सिंह और कमसिन प्राची देसाई ने भी फिल्म आई, मी औ यू में 'ना जाने' में जमकर डांस किया. गाने को दर्शकों की भी सराहना मिली.
फिल्म शूट आउट एट वडाला में प्रियंका चोपड़ा 'बबली बदमाश' बन गईं. गाने में उनका दिलकश अंदाज देखने को मिला.
प्रभुदेवा भले ही अपनी फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज के आइटम नंबर 'जादू की झप्पी' ने कई लोगों को सुकून पहुंचाया है.
अपनी खूबसूरती और अदाओं से दीवाना बनाने वाली सनी लियोन के आइटम नंबर 'लैला' ने फिल्म शूट आउट एट वडाला जान डालने का काम किया.
'बबली बदमाश' के साथ ही प्रियंका चोपड़ा का आइटम नंबर 'पिंकी' भी चार्टबस्टर्स में जगह बनाने में कामयाब रहा.
फिल्म हिम्मतवाला के आइटम नंबर 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में सोनाक्षी सिन्हा का अलग ही अंदाज में देखने को मिला.