scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...

ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 1/10
कहते हैं रोमांच के बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं. शायद यही वजह है कि आमतौर पर हम सब अगर कहीं घूमने जाते हैं, तो हमेशा रोमांच तलाशते हैं. बाइकिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग से लेकर बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग तक आपने बहुत कुछ देखा, सुना और किया भी होगा. लेकिन हम आपको झलक दिखाते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स की, जिन्हें देख आपकी रूह तक कांप जाएगी. डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है- लेकिन ऐसे भी हैं कुछ जांबाज, जो इन एडवेंचर स्पोर्ट्स के दीवाने हैं:
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 2/10
बेस जंपिंग (Base Jumping)
यह खेल बंजी जंपिंग से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. हर 2317 जंप में से एक की मौत रिकॉर्ड करने वाला यह खेल दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक है. इसमें छलांग लगाने वाले किसी ऊंची बिल्डिंग, ऐन्टेना, या ब्रिज से कूदते हैं और वो भी बिना किसी रस्सी के सहारे. सुरक्षित लैंडिंग के लिए वो पैराशूट का इस्तेमाल करते हैं.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 3/10
क्रीकिंग (Creeking)
यह खेल आम रिवर राफ्टिंग जैसा बिलकुल भी नहीं है. यहां नाव काफी छोटी होती है, और ऊपर से पानी का बहाव बेहद तेज. क्यूंकि यह खेल पहाड़ों और चट्टानों के बीच किया जाता है, इसलिए नाव मजबूत होनी जरूरी है और आपको तमाम सेफ्टी गियर पहनना भी जरूरी है.
Advertisement
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 4/10
हाईलाइनिंग (Highlining)
बचपन में नट के खेल तमाशे सबने देखे होंगे. 2 सिरों पर बंधी एक पतली-सी रस्सी पर जब वो संतुलन बनाकर चलता होगा, तो आपने खूब तालियां भी बजाई होंगी. अब जरा सोचिए कि सैकड़ों फीट ऊंचे 2 पहाड़ों के बीच रस्सी बांधकर आपको उस पर चलने के लिए कहा जाए तो? हालांकि आप रस्सी से बंधे होने की वजह से गिरेंगे नहीं, लेकिन इतनी ऊंचाई पर एक सिर्फ एक पतली-सी रस्सी पर खड़े होने में ही तोते उड़ जाएंगे!
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 5/10
केव डाइविंग (Cave Diving)
देखने में यह स्कूबा डाइविंग की तरह ही है. लेकिन पानी के नीचे बनी गुफाओं में जाकर डाइविंग करने में खतरा यह है कि आपके उपकरण फेल हो जाने कि स्तिथि में आप जल्दी से सतह पर नहीं आ सकते. गुफाओं के अंदर पानी के बहाव का भी सही सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 6/10
वॉलकैनो सर्फिंग (Volcano Surfing)
हुजूर समुन्दर की लहरों में सर्फिंग करना फिर भी आसान है. जरा सोचिए कि एक जिंदा ज्वालामुखी कि ढलान पर सर्फिंग करने के लिए कितना जिगर चाहिए. धुल मिट्टी के साथ साथ बेइन्तहा गर्मी, खतरनाक गैसें और कभी भी लावा फट के बाहर आने का खतरा.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 7/10
आइस क्लाइम्बिंग (Ice Climbing)
बर्फ के सीधे खड़े पहाड़ों पर चढ़ने के लिए जज़्बे के साथ साथ शारीरिक फूर्ति और शक्ति भी चाहिए. यह पहाड़ इतने सीधे खड़े होते हैं मानो कोई सीधा गिरता झरना जम गया हो. इसके लिए स्टैप कटिंग तकनीक के साथ साथ पैरों में जान होनी जरूरी है. दरांती वाली हथौड़ियां और नुकीले दांत के सोल वाले जूतों की इसमें जरूरत पड़ती है.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 8/10
विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying)
अगर कभी आपके मन में एक सुपरहीरो की तरह उड़ने की ख्वाहिश रही है, तो आपको यह स्पोर्ट ट्राई करना चाहिए. इसमें आप विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाते हैं. लेकिन एक विमाननुमा पैराशूट जैसे आउटफिट की वजह से आप गिरते नहीं हैं, बल्कि एक चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं. लेकिन यह खेल करने की अनुमति उन्हीं को है जो कम से कम 200 बार स्काई डाइविंग कर चुके हों.
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 9/10
काइट स्कीइंग (Kite Skiing)
अगर स्नो स्कीइंग आपको ज्यादा एक्साइटिंग नहीं लगती, तो कुछ जांबाजों ने काइट स्कीइंग का आविष्कार किया है. इस खेल में आप स्कीइंग तो बर्फ में ही करेंगे, लेकिन आप बंधे हुए होंगे एक पैराशूटनुमा पतंग से. यह पतंग हवा में उड़ती रहेगी, और इसके साथ बंधे हुए आप बर्फ के पहाड़ों में उड़ते उड़ते स्कीइंग का मजा लेंगे.
Advertisement
ये हैं दुनिया के टॉप 10 खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स...
  • 10/10
टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing)
समुद्र कि विशाल और तेज लहरों के बीच सर्फिंग करना, सर्फिंग के दौरान सैकड़ों फीट ऊपर जाना और फिर वहां से गिरना - इस सब का भी अपना अलग मजा है. लेकिन इसमें जेट स्की की सहायता लेना जरूरी है. साथ ही आपका एक कुशल तैराक होना अनिवार्य है.
Advertisement
Advertisement