scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...

ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 1/11
किसी की याद में या फिर सम्मान देने के लिए भारत समेत विश्वभर में स्टैचू लगाए जाते हैं. आगे जानिए विश्व के ऐसे ही 10 लंबे स्टैचू के बारे में, जिनकी ऊंचाई विश्व में सबसे ज्यादा हैं.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 2/11
गुजरात में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सम्मानित करने के लिए स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाया जा रहा है. 42 महीनों में पूरा होने वाले इस स्टैचू की ऊंचाई 597 फुट है. ये विश्व का सबसे ऊंचा स्टैचू होगा.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 3/11
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टैचू इस वक्त बर्मा के लेक्यू सेटक्यार स्टैचू है. इसकी ऊंचाई 130 मीटर है. बुद्धा के इस स्टैचू को साल 2008 में तैयार किया गया था.
Advertisement
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 4/11
जापान में स्थित यूशिको डाइबुस्टो की ऊंचाई 120 मीटर है. स्टैचू साल 1993 में बनकर तैयार हुआ था. ये स्टैचू 10 मीटर लंबे और चौड़े प्लेटफॉर्म पर बना है.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 5/11
चीन के साउथ कोस्ट में स्थित The Guanyin स्टैचू की ऊंचाई 108 मीटर है. ये सान्या मंदिर के पास स्थित है.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 6/11
चीन के शासक येन और हुआंग की पत्थरों को तराश कर स्टैचू 2007 में बनकर तैयार हुए थे. इसकी ऊंचाई करीब 106 मीटर है. जानकारों के मुताबिक, इसे बनाने में सरकार के काफी रुपये खर्च हुए थे.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 7/11
जापान के सेनदाई में स्थित Sendai Daikannon इस वक्त विश्व में छठे नंबर पर है. इसकी ऊंचाई 100 मीटर हैं.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 8/11
द पीटर द ग्रेट स्टैचू मोस्को के कानाल में स्थित है. स्टैचू की ऊंचाई 98 मीटर है.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 9/11
द ग्रेट बुद्धा ऑफ थाइलैंड उस देश का सबसे ऊंचा स्टैचू है. ऊंचाई के मामले में विश्व में ये स्टैचू नौंवे नंबर पर है. स्टैचू को 1990 में बनाना शुरू किया गया था. और 2008 में बनकर तैयार हो गया था.
Advertisement
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 10/11
जापान के होकाकाइडो में कैनोन स्टैचू भी विश्व के ऊंचे स्टैचू में शामिल है. इस स्टैचू की ऊंचाई 50 मीटर है.
ये हैं दुनिया के 10 'गगनचुंबी' स्टैचू...
  • 11/11
इस वक्त दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैचू चीन के स्पिंग मंदिर में स्थित है. मंदिर में मौजूद बुद्धा के स्टैचू की ऊंचाई 503 फुट है. बुद्धा के इस स्टैचू को साल 2002 में बनाया गया था.
Advertisement
Advertisement