दिल्ली से सटे दादरी में बीफ रखने के शक पर इकलाख नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई. जिसके बाद देशभर में विरोध की लहर चल पड़ी और यह विरोध अब तक जारी है.
बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को जोरदार पटखनी दी. यह हार बीजेपी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी बड़ा झटका है.
चेन्नई में नवंबर-दिसंबर में हुई बारिश के चलते हालात बिगड़ गए. सड़कें दरिया बन गईं. आशियाने छिन गए. सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने दिन-रात एक कर लोगों को बाहर निकाला. राहत बचाव अभी भी जारी है.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने नवंबर में सीरियल हमला किया. इसमें करीब डेढ़ सौ लोग मारे गए थे.
फिल्म अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन मामले में मुंबई की एक निचली अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई हालांकि सलमान के वकीलों ने तुरंत हाईकोर्ट में अपील की और सलमान को उसी दिन जमानत मिल गई.
मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी सजा दी गई. याकूब की फांसी को लेकर देश में काफी विरोध और बहस भी छिड़ी. कई राजनीतिक पार्टियों ने धर्म के आधार पर फांसी देने का आरोप लगाया.
बीजेपी के पूर्व नेता सुधींद्र कुलकर्णी को शिवसेना ने पाकिस्तान एजेंट बताते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी. कुलकर्णी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की किताब के विमोचन कार्यक्रम के आयोजक थे.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मई में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया. सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए और यह सिलसिला अब भी जारी है.
मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का 27 जुलाई को निधन हो गया. वह एक सेमिनार में हिस्सा लेने शिलांग गए थे, जहां वह मंच पर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पंजाब के गुरुदासपुर में जुलाई में आतंकी हमला हुआ. करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में 7 लोगों की मौत हुई थी जिनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
फ्रांस की मैगजीन शार्ली एब्दो के दफ्तर पर दो हथियारबंद हमलावरों ने धावा बोला था. जनवरी में हुई इस घटना में मैगजीन के संपादक समेत कुल 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने मैगजीन में पैगंबर मुहम्मद साहब की तस्वीर छापने के विरोध में यह किया था.
देश में असहिष्णुता फैलने और केंद्र सरकार को जनता विरोधी ठहराते हुए एक ओर जहां बड़ी संख्या में साहित्यरकारों और फिल्मकारों ने अवॉर्ड लौटाए तो राजनीतिक दलों ने भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.
पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली के कंसर्ट का शिवसेना ने विरोध किया. जिसकी वजह से उन्हें कई जगहों पर अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े. शिवसेना इसे पाकिस्तान का विरोध बता रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फरवरी-मार्च महीने अचानक गुप्त प्रवास पर निकल गए. करीब दो महीने तक राहुल गांधी के बारे में अटकलें लगाई जाती रहीं लेकिन किसी को उनकी लोकेशन के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. आखिरकार राहुल की वापसी पर खुलासा हुआ कि वह बैंकॉक गए थे. सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर जमकर घेरा.
दिल्ली में 2015 में दोबारा हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर इतिहास रचा और 70 में 67 सीटों पर कब्जा किया. चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया तो बीजेपी के हाथ महज तीन सीटें ही लगीं.