scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल

साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 1/14
'नो वन किल्‍ड जेसिका' और 'द डर्टी पिक्‍चर' में जानदार अभिनय करने वाली विद्या बालन के लिए यह वर्ष काफी महत्‍वपूर्ण रहा. खासतौर पर वर्ष के अंतिम महीने में आई 'द डर्टी पिक्‍चर' में विद्या के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 2/14
अभिनेत्री करीना कपूर ने इस वर्ष 'रॉ वन' और 'बॉडीगार्ड' जैसी सुपरहिट फिल्‍में देकर दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जहग बनाने में कामयाब रहीं.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 3/14
'मेरे ब्रदर की दुल्‍हन' और जिंदगी ना मिलेगी दुबारा में बेहतरीन अदाकारी की बदौलत कैटरीना कैफ ने इस वर्ष दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी.
Advertisement
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 4/14
फिल्‍म 'दम मारो दम' के टाइटल सांग में दर्शकों के दिलों को धड़काने वाली दीपिका पादुकोण को भी काफी पसंद किया गया.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 5/14
'रेडी' फिल्‍म में अभिनेत्री असीन की अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 6/14
31 अगस्‍त 2011 को प्रदर्शित हुई 'बॉडीगार्ड’ फिल्‍म में सलमान खान अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने में कामयाब रहें.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 7/14
इस वर्ष अभिनेता आमिर खान की होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म 'डेल्ही बेली' और 'धोबी घाट' प्रदर्शित हुई. एक तरफ जहां डेल्‍ही बेली ने तो सफलता का स्‍वाद चखा वहीं दूसरी तरफ धोबी घाट बाक्‍स आफिस पर कोई बहुत बड़ा धमाल नहीं कर पाई.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 8/14
26 अक्‍टूबर 2011 को प्रदर्शित हुई फिल्‍म 'रॉ-वन' शाहरूख खान की ऎसी महत्वाकांक्षी योजना थी जिस पर उन्होंने दिल खोलकर पैसा बहाया.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 9/14
फिल्‍म 'रॉकस्टार' रनबीर कपूर के लिए काफी मील का पत्‍थर साबित हुई. इस फिल्‍म में रनबीर के काम को युवाओं के साथ फिल्‍म समीक्षकों ने भी काफी सराहा.
Advertisement
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 10/14
काफी विवादों के बाद 1 जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई 'डेल्ही बेली' की ओपनिंग बहुत शानदार रही. इस फिल्‍म में इमरान खान के अभिनय की काफी तारीफ की गई.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 11/14
15 जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई जोया अख्तर की फिल्‍म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ रितिक रोशन के अभिनय को भी दर्शकों ने काफी सराहा.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 12/14
फिल्‍म 'सिंघम' में चुनौतीपूर्ण अभिनय करने वाले अजय देवगन के लिए भी यह वर्ष काफी शानदार रहा.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 13/14
15 जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई जोया अख्तर की फिल्‍म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में फरहान अख्‍तर के अभिनय को भी काफी सराहा गया.
साल 2011 के टॉप एक्‍टर और एक्‍ट्रेस | जिन गीतों ने मचाया धमाल
  • 14/14
16 सितंबर 2011 को प्रदर्शित हुई 'मौसम' फिल्म भले ही बाक्‍स आफिस पर कोई बहुत बड़ा धमाल नहीं मचा पाई लेकिन इस फिल्‍म में शाहिद कपूर के अभिनय की काफी तारीफ की गई.
Advertisement
Advertisement