scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...

साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 1/17
कई हस्तियां बवाल को जन्‍म देने के इरादे से विवादित बयान देती हैं, तो कुछ विवादों का विस्‍तार करने के लिए ऐसा करती हैं. जानिए साल 2012 में किन हस्तियों के बयानों ने मचाया बवाल...
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 2/17
डीजल के दाम में एक ही झटके में सबसे बड़ी मूल्यवृद्धि और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने के फैसले का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता, तो राष्ट्र पर 2,00,000 करोड़ रुपये की ईंधन सब्सिडी का बोझ पड़ता. उन्‍होंने कहा, 'इसके लिए पैसा कहां से आता, पैसा पेड़ पर नहीं लगता है.'
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 3/17
योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान की पुरजोर आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पैसे पेड़ पर नहीं उगते'. रामदेव ने अपने तीखे शब्दबाण चलाते हुए कहा कि पैसा जमीन के अंदर कोयले के रूप में उगता है.
Advertisement
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 4/17
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते’, लेकिन आने वाले चुनावों में जनता उन्हें बता देगी कि मतदाता का वोट भी पेड़ पर नहीं उगता.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 5/17
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के उस बयान का खूब विरोध हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में शौचालयों से ज्यादा मंदिर हैं, जबकि मंदिरों की अपेक्षा शौचालय ज्यादा जरूरी हैं.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 6/17
अपने जन्मदिन के मौके पर श्रीप्रकाश जायसवाल ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे बवाल मच गया. एक कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'नई-नई जीत और नई-नई शादी, इसका अपना महत्‍व होता है. जैसे-जैसे समय बीतेगा, जीत पुरानी होती जाएगी. जैसे-जैसे समय बीतता है, पत्नी पुरानी होती चली जाती है. वो मजा नहीं रहता है.'
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 7/17
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिग्विजय सिंह का प्रहार खूब हुआ. बंदर, चूहा बनाने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से कर डाली. दिग्विजय सिंह ने मोदी के 3-डी प्रचार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 3-डी तकनीक से मोदी एक जगह बोलेंगे और 10 जगह उनकी बात पहुंचेगी, यह ठीक रामायण के उस व्यक्ति के समान है, जिसके '10 सिर' थे, यही हाल मोदी का है.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 8/17
सामाजिक कायकर्ता अरविंद केजरीवाल व उनकी टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर रियल एस्टेट क्षेत्र में होने वाले लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया. टीम ने रियल स्टेट क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी डीएलएफ द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को बिना ब्याज और बिना किसी सुरक्षा राशि के 65 करोड़ रुपये का ऋण देने पर सवालिया निशान खड़ा किया. टीम के मुताबिक इसी पैसे से वाड्रा ने करोड़ों रुपये बनाए.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 9/17
दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल मानसिक रूप से दिवालिया हैं.
Advertisement
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 10/17
'एजेंडा आजतक' में शिरकत करते हुए अन्‍ना हजारे ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देंगे. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल भी 'पैसे से सत्ता, सत्ता से पैसा' के चक्र में फंसते नजर आ रहे हैं.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 11/17
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना जमकर साधा. नागपुर में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान श्री श्री ने कहा कि दिग्विजय के पास 'बुद्धिमत्ता' की नहीं बल्कि 'बेवकूफी' की डिग्री है.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 12/17
नवगठित आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना मत न देने संबंधी अन्ना हजारे के बयान के बाद पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मायूसी के साथ कहा कि उन्हें अन्‍ना हजारे के रुख बदलने के कारण का पता नहीं है.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 13/17
अरविंद केजरीवाल के प्रति अपने विचारों में बार-बार आ रहे बदलाव का बचाव करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि समय में हुए बदलाव की वजह से ही उन्हें पूर्व सहयोगी को लेकर अपनी सोच बदलनी पड़ी है.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 14/17
भ्रष्‍टाचार विरोधी मुहिम में समाजसेवी अन्‍ना हजारे के मंच का संचालन करने वाले कुमार विश्‍वास ने साफ कर दिया कि वह आंदोलन राजनीतिक था. कुमार विश्‍वास को अन्‍ना हजारे के मुख्‍य सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 15/17
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर खूब हंगामा हुआ. उन्होंने कहा कि संसद पर हुए हमले के गुनहगार अफजल गुरु को फांसी नहीं, बल्कि उम्रक़ैद होनी चाहिए. उन्होंने संसद हमले की 11वीं बरसी पर यह बयान दिया.
Advertisement
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 16/17
बिजली के बिल को लेकर मची जंग में शीला दीक्षित ने तीखे तेवर दिखाए. शीला दीक्षित ने दिल्लीवासियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिल नहीं चुका सकते, तो फिर कनेक्शन ही कटा लो.
साल 2012 में जिन हस्तियों के 'बोल' ने बढ़ाए बवाल...
  • 17/17
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार सर क्रीक को पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी कर रही है और 15 दिसंबर को इस पर फैसला होने की आशंका है. मोदी की इस बात पर अब तक बवाल थमा नहीं है.
Advertisement
Advertisement