scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'

2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 1/18
साल 2013 में क्रिकेट को सबसे बड़ा झटका 16 नवंबर को लगा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. तेंदुलकर के संन्यास से पूरे क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 2/18
क्रिकेट पर तेंदुलकर के आंसू छलके तो उनकी स्पीच सुनकर करोड़ों आंखें भी नम हुई थीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद तेंदुलकर ने अपनी स्पीच में कई बातें लोगों से साझा करीं. उनकी कमी क्रिकेट को हमेशा खलेगी.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 3/18
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2013 काफी शानदार रहा. कोहली ने इस साल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे जल्दी 5000 रन बनाने के विवि रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
Advertisement
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 4/18
साल 2013 में टीम इंडिया ने मिनी वर्ल्ड कप यानी कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपनी झोली में डाला था. इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मेजबानों को हराकर टीम इंडिया ने ये खिताब जीता था.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 5/18
सचिन तेंदुलकर के लिए करियर का आखिरी आईपीएल भी बहुत खास रहा. तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने शानदार विदाई दी और 2013 का खिताब जीता. अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में भी तेंदुलकर को खिताब के साथ साथियों ने विदाई दी थी.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 6/18
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज के लिए साल 2013 काफी खराब रहा. 5 अगस्त को मॉन्‍टी पनेसर शराब के नशे में धुत्त थे और क्लब वालों के समझाने पर भी नहीं मान रहे थे. इस पर क्लब के बाउंसरों ने उन्हें बाहर निकाल दिया. इस कदम से गुस्साए पनेसर क्लब के ऊपर बनी जगह पर चले गए और वहां से खड़े होकर पेशाब करने लगे. ये पेशाब नीचे खड़े बाउंसरों के ऊपर गिरी. इसी साल पनेसर का तलाक भी हुआ और ससेक्स काउंटी क्लब से भी उन्हें बाहर निकाला गया.

2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 7/18
आईपीएल, श्रीसंत और विवाद एक साथ चले हैं. आईपीएल के पहले सीजन में थप्पड़ कांड के बाद एस श्रीसंत छठे सीजन के बाद एकबार फिर विवादों में घिरे. इसबार उनपर लगा स्पॉट फिक्सिंग का कलंक. 16 मई 2013 को दिल्ली पुलिस ने उन्हें फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था. श्रीसंत फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉरमेट में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 8/18
टीम इंडिया ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट काफी कम खेली. बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सूपड़ा साफ किया. ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा था.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 9/18
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जीत का खूंटा गाड़ा. अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-2 से पटखनी दी थी.
Advertisement
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 10/18
साल 2013 टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए खेल के मैदान पर तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन 28 नवंबर को उन्होंने अपने जीवन की नई पारी जरूर शुरू की. दिनेश कार्तिक ने स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से शादी की.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 11/18
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी दोस्त अनुभूति चौहान से शादी कर ली है. वे मुरादाबाद में अनुभूति से परिणय सूत्र में बंधे. एक-दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने 29 नवंबर को देर रात परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया.

2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 12/18
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के लिए साल 2013 काफी खराब रहा. हालांकि साल के आखिरी महीने में उन्होंने अपने जीवन की नई पारी शुरू की. श्रीसंत ने 12 दिसंबर को जयपुर की राजकुमारी नयन से शादी की.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 13/18
साल की शुरुआत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर की. इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आई और पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसे 2-3 से हार झेलनी पड़ी. भारत के लिए 2013 की शुरुआत इस सीरीज के साथ ही शानदार रही थी.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 14/18
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की कालिख बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तक भी पहुंची. इसी साल फिक्सिंग के विवाद में फंसने के बाद श्रीनिवासन को कुछ समय के लिए अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. हालांकि वो दोबारा अपने पद पर आसीन हुए. लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को काफी हद तक नुकसान जरूर पहुंचाया था.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 15/18
लंबे समय तक भारत के लिए बेस्ट सलामी जोड़ी रही गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी के लिए 2013 साल बहुत खराब रहा. दोनों ही बल्लेबाजों को इस साल टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका बहुत कम मिला.
Advertisement
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 16/18
साल 2013 टीम इंडिया के लिए कामयाबी भरा रहा, लेकिन दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टीम को 2 बड़ी हार झेलनी पड़ी. तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा तो तीसरा मैच बारिश ने धो डाला. सीरीज के दोनों मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे. सीरीज के पहले मैच में भारत को 141 रनों से मैच गंवाना पड़ा तो दूसरे में हार का अंतर 134 रन था.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 17/18
टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में जिंबाब्वे का दौरा किया. और पांच मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया. सीरीज जुलाई-अगस्त में हुई थी.
2013 टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा साल, सचिन ने क्रिकेट को कहा- 'Goodbye'
  • 18/18
वेस्टइंडीज, श्रीलंका और भारत के बीच हुई ट्राई सीरीज में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. जून-जुलाई में भारत ने कैरेबियाई धरती पर हुई ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया था.
Advertisement
Advertisement