scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/12
अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक तौर पर अपनी ‘आम आदमी पार्टी’ की शुरुआत कर दी. केजरीवाल ने कहा कि अब नेताओं और उस आम आदमी के बीच सीधी लड़ाई होगी, जो 65 साल पहले मिली आजादी के बाद से अपने हक के लिए लड़ रहा है.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/12
ठीक 4 साल पहले की 26/11 की तारीख अभी भी नासूर बनकर हिंदुस्तान को चुभती है. पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों के खूनी खेल की यादें आज भी हर किसी को सहमा देती है.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/12
मुंबई हमले की चौथी बरसी पर यादें ताजा हो गईं और आखों से गिरते आंसुओं को पलकें हजार कोशिशों के बावजूद संभाल नहीं पायीं.
Advertisement
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/12
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को इंग्लैंड के हाथों बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के चौथे ही दिन भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंद दिया है. अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/12
चौथे दिन भारतीय टीम के फटाफट सिमट जाने के बाद मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम के सल्लामी बल्लेबाजों ने तेज खेलते हुए मात्र 57 रन का टारगेट जल्दी ही प्राप्त कर लिया.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/12
सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सचिन के संन्‍यास की ओर इशारा करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं को इस दिग्गज बल्लेबाज से उसकी भविष्य की योजना पर बातचीत करनी चाहिए.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/12
यूपी के सियासी गलियारों में बहुजन समाज पार्टी जमकर गरजी. यूपी में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर बीएसपी नेताओं ने दोनों सदन में जमकर बवाल मचाया और इसमें साथ दिया बीजेपी ने.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/12
संसद में जारी गतिरोध को खत्‍म करने के लिए सोमवार को संसद परिसर में ऑल पार्टी मीटिंग हुई. लेकिन एफडीआई के मुद्दे पर बुलाई गई यह मीटिंग बेनतीजा रही. करीब दो घंटे तक चली बैठक में बीजेपी और लेफ्ट पार्टियां नियम 184 के तहत बहस कराये जाने के अपने रुख पर कायम रहीं. 
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/12
बीजेपी से सस्‍पेंड होने के बाद वरिष्‍ठ वकील और नेता राम जेठमलानी ने कहा कि वे अब अपने आप को एक आजाद व्‍यक्ति के तौर पर महसूस कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा सस्‍पेंड होने से ना खुश हूं ना दुखी.
Advertisement
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/12
बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला का कहना है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से तभी संन्यास लेगें, जब उन्हें लगेगा कि उनका जाने का समय आ गया है. उन्हें इस मामले में किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/12
टीएमसी का कहना है कि इस सरकार को जाना चाहिए इसलिए एफडीआई पर वह नियम 184 के तहत बहस के हक में नहीं है. इस नियम के तहत बहस के बाद वोटिंग होती है.
26 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/12
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झौंक दी है. सोमवार को बीजेपी ने पूरे गुजरात में 30 रैलियां आयोजित कीं.
Advertisement
Advertisement