भारतीय राजनीति में पुराने समय से ही महिलाओं का दखल रहा है. समय के साथ-साथ हर राजनीतिक दल में महिलाओं की भूमिका विस्तृत हुई है. वर्तमान दौर में भी भारतीय राजनीति में महिलाएं अग्रणी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम भारत ही नहीं बल्कि विश्व की ताकतवर महिलाओं में लिया जाता है. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की. सोनिया गांधी 1997 से आज तक कांग्रेस अध्यक्ष हैं. यह कांग्रेस पार्टी के 125 सालों के इतिहास में पहला मौका है, जबकि कोई इतने लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर बना रहा.
शीला दीक्षित दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. इनको 17 दिसंबर, 2008 में लगातार तीसरी बार दिल्ली विधान सभा के लिये चुना गया था. यह दिल्ली की दूसरी महिला मुख्य मंत्री हैं. इनका चुनाव-क्षेत्र नयी दिल्ली है, परिसीमन गतिविधि से पहले इनका चुनाव-क्षेत्र गोल मार्केट था जो अब समाप्त कर दिया गया है.
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की पूर्व राष्ट्रपति हैं. प्रतिभा पाटिल जुलाई 2007 में भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं और साबित किया कि महिलाएं नीति निर्णायक मुद्दों पर भी आगे रह सकती हैं.
कांग्रेस पार्टी की मीरा कुमार ने भारतीय संसद में लोकसभा की पहली मीहिला अध्यक्ष बनकर एक नई इबारत लिखी है.
मायावती भारतीय राजनीति की राजनीतिज्ञ होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं. मायावती बहुजन समाज पार्टी से है.
भारत की सियासत के जाने-माने चेहरों में से एक नाम महबूबा मुफ्ती का है. महबूबा जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख हैं.
जे जयललिता तमिलनाडु की वर्तमान मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कषगम (एआईडीएमके) प्रमुख हैं.
कांग्रेस की डी पुरनदेश्वरी आंध्र प्रदेश में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय प्रमुख हैं.
वृंदा करात भारत की कम्युनिस्ट राजनेता हैं. उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सदस्य के तौर पर 11 अप्रैल 2005 को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिये चुना गया. वर्ष 2005 में वह CPI की पहली महिला सदस्य बनीं.
अगाथा संगमा को भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री में मंत्री बनाया गया है. अगाथा कांग्रेस सदस्य के रूप में मेघालय के तुरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.
सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष की नेता चुनी गई हैं. सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं.
गंगा समग्र की सूत्रधार एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीजेपी की फायरब्रांड नेता हैं.
वसुंधरा राजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख चेहरा है. वसुंधरा राजस्थान की पहली मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वसुंधरा ने हमेशा अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है.
राबड़ी देवी राष्ट्रीय जनता दल से 1997 में बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका पहला कार्यकाल दो साल का रहा जो कि 12 फरवरी 1999 को समाप्ता हुआ. दूसरी बार उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया्.