scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/14
बिहार की राजधानी पटना में पीरबहोर थाना अंतर्गत गंगा नदी के अदालत घाट के पास बने अस्थायी पुल के ध्वस्त होने के बाद मची भगदड़ में छठ व्रत के दौरान सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर घर लौट रहे बच्चों और महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/14
भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स करीब चार महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद आज वापस धरती पर लौट आई हैं. अब से थोड़ी देर पहले सुनीता को लेकर सोयूज अंतरिक्ष यान ने कजाखस्तान में लैंड किया.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/14
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. इस प्रकार मेजबान टीम चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
Advertisement
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/14
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने पिता व शिवसेना के संरक्षक बाल ठाकरे की अस्थियां मध्य मुम्बई स्थित शिवाजी पार्क से बटोरीं तथा उन्हें दो कलशों में रखा.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/14
प्रसिद्ध अभिनेता प्राण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. यह जानकारी लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने सोमवार को दी.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/14
जिस शख्स के कारोबार का सालाना टर्नओवर 20 हजार करोड़ से पार था, वह शख्स भाईयों के झगड़े में बेमौत मारा गया. आखिर पॉंन्टी और हरदीप के बीच खूनी खेल की नौबत क्यों आई? फार्महाउस के क्राइम सीन का सच क्या है? कई तरह के सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढने में अब भी दिल्ली पुलिस उलझी है.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/14
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के प्रति दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजे दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ये हादसा प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/14
फेसबुक पर बाला साहेब ठाकरे की निंदा के आरोप में पुलिस ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक लड़की ने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की मौत के बाद मुंबई बंद को लेकर फेसबुक पर कमेंट किया था.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/14
संसद के शीतकालीन सत्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के ममता बनर्जी के प्रयास की कांग्रेस ने सोमवार को यह कहकर खिल्ली उड़ाई कि 19 सांसदों वाली पार्टी जैसा प्रयास कर रही है, वैसा संसद के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
Advertisement
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/14
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी 22 तारीख से शुरू हो रहे संसद के शीत सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही हैं. इस बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी एआईडीएमके भी ममता के इस प्रस्‍ताव का समर्थन कर सकती है.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/14
सरकार ने शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है. नए बिल के मुताबिक प्रधानमंत्री लोकपाल के दायरे में होंगे और सीबीआई को स्वायत्तता भी मिलेगी, लेकिन सीबीआई लोकपाल के नियंत्रण नहीं होगी.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/14
सोमवार को मुरादों की मैया छठ देवी की आराधना का पर्व है. उत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. लालू यादव और राबड़ी देवी, दोनों ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए पूजा कर रहे हैं.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/14
राजधानी दिल्‍ली हिमालय हाउस में सुबह सवेरे भयंकर आग लग गई. कस्तूरबा गांधी मार्ग पर बने हिमालय हाउस में लगी आग पर छह घंटे बाद काबू पाया जा सका. आग से सातवीं मंजिल पर मौजूद एक शख्स की मौत भी हो गई.
19 नवंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 14/14
लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर पटना सहित पूरा बिहार भक्तिमय हो गया है. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार शाम व्रतियों ने खरना किया, जबकि सोमवार शाम व्रती गंगा के तट और विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य अर्पित किया.
Advertisement
Advertisement