अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक तौर पर अपनी ‘आम आदमी पार्टी’ की शुरुआत कर दी. केजरीवाल ने कहा कि अब नेताओं और उस आम आदमी के बीच सीधी लड़ाई होगी, जो 65 साल पहले मिली आजादी के बाद से अपने हक के लिए लड़ रहा है.
ठीक 4 साल पहले की 26/11 की तारीख अभी भी नासूर बनकर हिंदुस्तान को चुभती है. पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों के खूनी खेल की यादें आज भी हर किसी को सहमा देती हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को इंग्लैंड के हाथों बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे ही दिन भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंद दिया. अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बीजेपी से खुद को निलंबित किये जाने को पार्टी के अधिकार क्षेत्र से बाहर करार देते हुए राम जेठमलानी ने मंगलवार को नितिन गडकरी पर एक बार फिर निशाना साधा और उन पर मुख्य विपक्षी दल को आत्मघाती रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाया.
दुनियाभर में बिहार में आमूलचूल बदलाव लाने का श्रेय पाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रतिष्ठित 'फॉरेन पॉलिसी (एफपी) मैगजीन' ने विश्व के शीर्ष 100 चिंतकों की सूची में स्थान दिया है. इस सूची में आंग सान सू ची और थीन सीन शीर्ष पर हैं. इसमें सलमान रश्दी ओर मलाला यूसुफजई के भी नाम हैं.
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सचिन तेंदुलकर की आलोचनाओं का दौर चल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दावा किया कि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की खराब फॉर्म के चलते अपने भविष्य को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से हुई बातचीत के बारे में उसे कुछ नहीं पता है.
उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दिल्ली के बीच बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई. सेवा का जिम्मा सरकारी कंपनी पवनहंस को सौंपा गया है. मथुरा के सांसद व राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने वृंदावन से इसकी शुरुआत की.
मौसम ने अभी से खौफ दिखाना शुरू कर दिया है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बेवक्त बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जबकि दिल्ली में भी बारिश ने चेतावनी दे दी है कि कुछ दिनों के बाद पारा और गिरने वाला है.
पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच सब्सिडी पर दिये जाने वाले सस्ते गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर बात चल रही है. पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि यदि वित्त मंत्रालय तेल कंपनियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उपलब्ध कराता है तो सस्ते सिलेंडर की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अपने 17 वर्ष के लम्बे शानदार करियर के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले पोंटिंग को किकेट्र जगत की हस्तियों से बधाई मिली है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने मोदी के 3डी प्रचार की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से की है.
शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका स्मारक बनाने को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है. शिवसेना के समर्थक चाहते हैं कि ठाकरे का स्मारक शिवाजी पार्क में ही बनाया जाए, लेकिन स्थानीय लोग 28 एकड़ के एक मैदान का स्वरूप यथावत बनाए रखना चाहते हैं.
शरणार्थी से 12वें प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर सम्भालने वाले इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर देश विदेश से शोक संदेशों का तांता लगा रहा. गुजराल के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
गुजरात में बीजेपी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू बेलगाम हो गए. पहले तो उन्होंने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की. फिर केशुभाई पटेल को भी लपेटे में ले लिया. अक्सर मुहावरों से मारने वाले सिद्धू ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ डाली.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण शुक्रवार को तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया. मौसम अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि किन परिस्थितियों में ठाणे की उन दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने शिवसेना नेता बाल ठाकरे की मौत के बाद मुंबई बंद की फेसबुक पर आलोचना की थी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम अभियान की वेरावल स्थित मशहूर सोमनाथ मंदिर से शुरुआत की.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि पूरा देश सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ देख रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश प्रदेश चलाएं और मुलायम सिंह भारत चलाएंगे.
केवल 48 घंटे, यानी दो दिन में बनकर तैयार हो गयी है यह 10 मंजिला इमारत. पंजाब के मोहाली में बनी इमारत विज्ञान और तकनीक की अनोखी मिसाल है.