महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान स्नान हुआ. इसमें तमाम अखाड़ों से जुड़े साधु-संत गंगा-यमुना के संगम के घाट पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. आंकड़ों के अनुसार करीब तीन करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई.
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. रेल मंत्री पवन बंसल ने रेलिंग टूटने से इंकार किया है. पीएम ने मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इससे घाटी के युवाओं की पीढ़ियों में फिर से अलगाव और अन्याय की भावना पैदा होगी.
डीजल की कीमतों में हाल की वृद्धि के मद्देनजर रेलवे यात्री किराये या माल भाड़े में वृद्धि करने पर विचार कर रहा है. डीजल के दाम में हाल की वृद्धि से रेलवे पर 3,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भरोसा है कि हिट एंड रन केस में वो निर्दोष साबित होंगे. सलमान ने कहा कि मामला कोर्ट में है और सही समय आने पर ही वो इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे. सलमान ने कहा कि उनकी सेहत ठीक है लेकिन शूटिंग और कोर्ट केस में व्यस्त होने के कारण वो चेकअप के लिए नहीं जा पा रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के महाकुंभ के प्रस्तावित दौरे को रद्द कर दिया गया है. कांग्रेस की राज्य इकाई ने आरोप लगाया कि सुरक्षा प्रबंध करने के मामले में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने के कारण यह कार्यक्रम रद्द किया गया है.
22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की जंग के लिए माही की सेना का ऐलान कर दिया गया है. 15 खिलाड़ियों में एस. श्रीसंत, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को जगह नहीं मिल पाई. जबकि टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई है. वहीं शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है.
भारत के संसद भवन पर साल 2001 में हुए हमले के मामले में दोषी अफजल गुरु की फांसी के बाद उसके शव को उसके परिवार को सौंपने के लिए भारतीय अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने शनिवार को 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की.
उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के हाल ही में हुए पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किये गये एक कैबिनेट तथा 11 राज्यमंत्रियों को शनिवार रात विभाग आवंटित कर दिये गये.
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी देर से निभाई है और अगर समय पर अफजल को मृत्युदंड दे दिया जाता तो आतंकवादियों के हौसले बुलंद नहीं होते.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब DTC की एक लो फ्लोर बस में आग लग गई. बस देखते-ही-देखते पूरी तरह खाक हो गई. यह बस रूट नंबर 966 पर हज़रत निजामुद्दीन से नांगलोई के बीच चलती थी.