दिल्ली में एक बार फिर आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है. सुरक्षा एजेंसी के पास 14 नवंबर को आतंवादी मास्टरमाइंड रियाज भटकल द्वारा आतंकी हमले की खबर आई है. सुरक्षा एजेंसी से खबर मिलते ही दिल्ली में हाई अलर्ट है.
पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैद भारतीय नागरिक सरबजीत ने नए सिरे से एक दया याचिका दाखिल की है. इस दया याचिका को अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास भेजा जाएगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत स्थिर, मजबूत और समृद्ध अफगानिस्तान चाहता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, खासतौर से कृषि, लघु व्यापार और खनन में.
पिछले कुछ महीनों में सामने आये कथित घोटालों को लेकर नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (कैग) की अनेक रिपोर्ट से आजिज आ चुकी सरकार ने कहा कि वह कैग को बहुसदस्यीय संस्था बनाने के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रही है.
कैग को बहुसदस्यीय संस्था बनाए जाने के अपने पहले के बयान से केंद्र सरकार के मंत्री नारायण सामी भले पलट गए हों. इस पर विवाद नहीं थम रहा है. अरविंद केजरीवाल ने सीधे-सीधे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को इस संस्था में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
सरकार 2-जी स्पेक्ट्रम की नए सिरे से नीलामी कर रही है, लेकिन दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और कर्नाटक के लिए अब तक बोली लगाने कोई सामने नहीं आया है. सरकार को नीलामी से 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. 2-जी घोटाले में 122 लाइसेंस रद्द होने के बाद नए सिरे से नीलामी कराई जा रही है. फिलहाल तीन राउंड की बोली हो चुकी है.
बिहार के कटिहार में मुखिया नेपाली यादव के हत्याकांड अब राजनीतिक रंग लेने लगा है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तीन सदस्यीय जांच दल भेजकर यह एलान कर दिया कि नेपाली यादव हत्याकांड के मामले में राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगा.
आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता एमजी वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ जो हवा फैलाई जा रही है उसके पीछे गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का हाथ हो सकता है.
संघ के पूर्व प्रवक्ता एमजी वैद्य के बयान से मचे बवाल के बाद बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी ने वैद्य के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें गडकरी के खिलाफ लग रहे आरोपों के पीछे नरेंद्र मोदी का हाथ बताया गया था.
शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन 'सामना' में बाला साहेब ने लिखा है कि वो ठीक हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ राखी सावंत थाने पहुंच गई हैं. राखी ने दिग्विजय के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने वकीलों से दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करने को भी कहा है. मंगलवार को राखी इस बाबत पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगी.
एक दम्पति पर दो लाख लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 500 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप लगा है. इसे देश की सबसे बड़ी धोखाधड़ी माना जा रहा है. आरोपी दम्पति को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया है.