पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा की खुदकुशी के बाद हड़कंप मचा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गीतिका की मां ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए दो लोगों के नाम का जिक्र किया है. सूत्रों के मुताबिक ये नाम गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा के हैं.
सरकार ने एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल जहां 1.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है, इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए या फिर इस घोटाले की जांच के लिए जेपीसी का गठन हो.
उपाध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्षों की पाठशाला लगाई. इसे 2014 की तैयारी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
बीजेपी के महासचिव सौमैया किरीट ने कनिष्क सिंह पर हेलीकॉप्टर घोटाले के बिचौलिए के साथ रिश्ते होने के आरोप लगाए हैं. सौमैया ने इस पूरे मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखकर इस मामले में कनिष्क की भूमिका की जांच की मांग की है.
भड़काऊ भाषण मामले के आरोप में फंसे एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को निजामाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने गुरुवार को बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिन दूरसंचार कंपनियों का लाइसेंस रद्द हो चुका है और जिन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम की ताजा नीलामी में भाग नहीं लिया है, उनको अपना परिचालन बंद करना होगा.
रणजी चैपियन मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने अपने स्कूल रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से आईईएस वी एल सुले गुरुजी के खिलाफ 473 रनों की विशाल पारी खेलकर हैरिश शील्ड टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया.
एक बड़ा उल्कापिंड Asteroid 2012 DA14 पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कंट्रोल रूम में बैठे वैज्ञानिक इस उल्कापिंड Asteroid 2012 DA14 पर एक बड़ी स्क्रीन के जरिए इसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
पूर्वी दिल्ली के लोग रेडियो टैक्सी की तर्ज पर शीघ्र ही टेलीबुकिंग सेवा के माध्यम ऑटोरिक्शा अपने दरवाजे तक बुला लेने में समर्थ हो जायेंगे.
पोंटी चड्ढ़ा हत्याकांड में दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई साथ ही शनिवार को तीन बजे तक इस मामले में चार्जशीट फाइल करने का आदेश दिया.
गालिब की ये पंक्तियां आज उन्हीं के घर और मकबरे की बदहाल स्थिति की हकीकत बयां कर रही हैं. उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब ने पुरानी दिल्ली के शाहजहांनाबाद के बल्लीमारान में 15 फरवरी 1869 को अपनी हवेली में अंतिम सांसें लीं और उन्हें चौसठ खंबा के पास हजरत निजामुद्दीन दरगाह के नजदीक ही दफनाया गया.