लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी नेजादी के पावन पर्व पर भारत के कोटि-कोटि जनों को नमन किया. उन्होंने कहा कि शहीदों का याद करते हुए मां भारती के कल्याण के लिए हमारे देश
के गरीब-पीड़ित, दलित, पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए कुछ कर गुजरने का पर्व है.
नेपाल में बुधवार से ही लगातार हो रही वर्षा के कारण कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वर्षा की वजह से 'बिहार के शोक' कोसी में बाढ़ का
खतरा बढ़ गया है.
कानपुर में चौबेपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जहरीला 'लड्डू' खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए.
झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भाषण देते वक्त बेहोश हो गए. अहमद झारखंड की दूसरी राजधानी दुमका में अनियमित ब्लडप्रेशर के चलते बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा लेकिन अब उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे का अपमान करने के आरोप से घिर गए हैं. मनीष पर उल्टा झंडा फहराने का
आरोप लगा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को जापान की यात्रा पर रवाना होंगे, जो तीन सितंबर तक चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में अपने समकक्ष शिंजो अबे और वहां के
सम्राट से मुलकात करेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर आज जूता फेंका गया. घटना लुधियाना के इशरु की है. हालांकि, जूता बादल को नहीं लगा. लुधियाना के DIG का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रकाश
सिंह बादल की तरफ जूता फेंकने वाला युवक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.
पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार विरोधी मार्च के दौरान पंजाब प्रांत में उन पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं ने हमला
किया.