चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की तीन दिनों की यात्रा पर हैं. दोनों ही देशों में जिनपिंग के दौरे को लेकर काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में चीनी मीडिया का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जिनपिंग की बातचीत दूर तक असर डालने वाली रणनीति का हिस्सा है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे, तो भारत-चीन के रिश्ते को लेकर नई इबारत लिखी जाने लगी. दो घंटों के भीतर दोनों देशों के बीच तीन बड़े समझौते हुए और फिर प्रधानमंत्री समेत शी का काफिला गांधी आश्रम होते हुए साबरमती रिवरफ्रंट तक पहुंचा. लेकिन इन सब के बीच सरहद पर चीन और भारतीय सेना के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन-दिवसीय भारत दौरे के तहत बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंचे. उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन का हयात होटल में स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई और क्षेत्रीय मुद्दों, चीन के औद्योगिक पार्क से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) के साथ 2.6 अरब डॉलर का वित्तीय करार किया है. इस करार के तहत चीन का बैंक विमान कंपनी को 30 नए विमान खरीदने के लिए कर्ज देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 64वां जन्मदिन मनाया. बुधवार सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मोदी ने मां के पैर छुए और फिर दोनों ने बैठकर बातें कीं. मां ने अपने लाडले बेटे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी.
साईं बाबा के खिलाफ द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की बयानबाजी का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. मुंबई के साईंधाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
ताजा उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद शिवसेना ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को 'जनता को अपनी बपौती न समझने' और 'हवा में सवार होकर तलवारबाजी न करने' की नसीहत दे डाली है. शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी को पैर जमीन पर रखने की हिदायत दी थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि अब पार्टी नेतृत्व क्या करेगा? एक सुझाव केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी की ओर से आया है. वह चाहती हैं कि यूपी में वरुण गांधी को बड़ी जिम्मेदारी मिले.