दिल्ली में गैंगरेप की जघन्य वारदात के बाद विरोध जताने के लिए देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए. दिल्ली में इंडिया गेट समेत कई स्थानों पर लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया.
पूरा देश इस वक्त गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है. पटना हो, कानपुर हो या जम्मू, हर जगह आक्रोश की चिनगारी सुलगती दिख रही है. हर कोई पीडितों के लिए जल्द-से-जल्द न्याय चाहता है, वह भी बिना वक्त गंवाए.
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग अपने हाथों में तरह-तरह के पोस्टर व बैनर लिए हुए थे, जिसमें अपराधियों को जल्द-से-जल्द सजा देने की मांग की गई.
काफी संख्या में लोग पीडि़त लड़की व उसके साथी के प्रति संवेदना जताते हुए इनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
गैंगरेप के खिलाफ आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करती पुलिस.
दिल्ली गैंगरेप की वारदात के खिलाफ युवतियों ने इस तरह विरोध प्रदर्शन किया...
कई पोस्टरों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया गया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सफदरजंग अस्पताल जाकर पीडि़त लड़की से मुलाकात की. शीला दीक्षित ने कहा कि यह बेहद जघन्य अपराध है.
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी सामूहिक बलात्कार की पीड़िता 23 वर्षीय लड़की की हालत जानने मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल गईं. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार को यथासंभव कठोरतम कदम उठाने को कहा कि ऐसी बर्बर घटना की पुनरावृत्ति न हो.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे पत्र में यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा, ‘यह हम सभी, जो अपने शहरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, के लिए शर्म की बात है कि देश की राजधानी में चलती बस में एक युवती का बलात्कार किया गया.’
दिल्ली में चलती बस में रविवार को एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का पूरे देश विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने इस वीभत्स घटना के लिए सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोनिया जी कार्रवाई करें, कार्रवाई की मांग नहीं.
आखिरकार इंतजार की घडि़यां अब समाप्त होने को हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होते ही यह तय हो जाएगा कि कौन बनेगा 'गुजरात का सरदार'. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव में जीत हासिल कर लगातार तीसरे कार्यकाल की अपेक्षा कर रहे हैं. कई सर्वेक्षणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गत 4 नवंबर को हुए मतदान के ठीक 45 दिन बाद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ होगी. राज्य में चुनाव में रिकार्ड 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य मुकाबला परंपरागत कांग्रेस तथा सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के बीच है.