आम चुनाव से पहले कराए गए इंडिया टुडे ग्रुप/सी वोटर सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में 10 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक पार्टी को कुल वोट शेयर का आठ फीसदी मिलने का अनुमान है. इस तरह वोट शेयर के हिसाब से आम आदमी पार्टी देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन सकती है.
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में करीब 32 घंटे तक चले धरना ड्रामा के बाद उनपर सियासी हमले तेज हो गए हैं. एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को देश के लिए शाप बताया है और केजरीवाल के लिए सीएम की नई परिभाषा भी बताई है.
कड़ाके की सर्दी में दो दिन तक धरना प्रदर्शन करने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मेडिकल टेस्ट कराए गए. वह आज सचिवालय नहीं जाएंगे.
देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले उपन्यासकार चेतन भगत ने आम आदमी पार्टी की हालिया हरकतों की आलोचना करते हुए इसे राजनीति की आइटम गर्ल करार दिया. भगत सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुए धरने की बात कर रहे थे.
तेलुगू सिनेमा के मशहूर अभिनेता एक्कीनेनी नागेश्वर राव नहीं रहे. राव ने हैदराबाद में बुधवार तड़के अंतिम सांसें लीं. वह 90 वर्ष के थे. पिछले कुछ माह से आंत के कैंसर से जूझ रहे थे. परिवारिक सूत्रों ने कहा कि निधन रात 12.10 बजे हुआ. हालांकि, निधन की घोषणा कि रात 2 बजे के बाद की गई.
विवादों के केन्द्र में रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कानून मंत्री सोमनाथ भारती को जबान संभाल कर बात करने की हिदायत दी गई है. वहीं, दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छापामारी मामले में युगांडा की लड़कियों ने साकेत कोर्ट में उनके खिलाफ बयान दर्ज कराया है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ AAP के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग कर दी है.
भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक अरब आतंकवादी हैं. ये सोचना है सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों का. चौंकिए मत, खुद प्रियंका चोपड़ा ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में इस नस्लवादी हमले का खुलासा किया.
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन हो सकता है. नीतीश कुमार ने जिस तरह रामविलास पासवान की तारीफ की है, उससे कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं.
पिछले सप्ताह संसद से इस्तीफा देने वाले सोमेन मित्रा मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ले ली. सोमेन तृणमूल कांग्रेस के सांसद के रूप में चुने गए थे और कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने संसद से इस्तीफा दिया था.
मेडिकल रिपार्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज है, लेकिन देश के सबसे अनुभवी फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स इसे अविश्वसनीय बता रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुनंदा की मौत के लिए जिस अल्प्रैक्स ड्रग के ओवडोज की बात की जा रही है उससे उनकी मौत संभव नहीं है, जब तक कि उसे किसी और दवा के साथ मिलाकर नहीं लिया जाए.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में 15 रन की हार के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा है.