scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/10
पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक ऐतिहासिक चर्च पर रविवार को आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमले में कई बच्चों और महिलाओं सहित 78 लोग मारे गए. रविवार की प्रार्थना के लिए भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए दोहरे आत्मघाती हमले में करीब 130 से अधिक घायल भी हो गए.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/10
खनन माफिया की नाक में दम करने वाली निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन यूपी सरकार ने वापस ले लिया गया है. दुर्गा को गौतमबुद्धनगर में एक निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिराने का आदेश देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/10
मुजफ्फरनगर दंगा एक लड़की से छेड़खानी के बाद भड़का था. ये बयान दिया है खुद इस छेड़खानी की शिकार लड़कियों ने. आजतक के साथ खास बातचीत में पीड़िता ने अपना दर्द, आशंकाएं और डर साझा किए.
Advertisement
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/10
नरेंद्र मोदी बेशक अमेरिका में जाकर अपनी बात न कह सकते हों, लेकिन अमेरिकियों तक वे बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं. रविवार सुबह नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को संबोधित किया और अपनी बात कही. उन्होंने नैरोबी में हमले पर दुख जाहिर करने से लेकर बीजेपी राज्यों में विकास तक की बातें कीं.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/10
योगगुरु बाबा रामदेव को लंदन- हीथ्रो एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया था, जिसके लिए रामदेव ने पूरी तरह से भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. लंदन से आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में उनके ऊपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/10
नरेंद्र मोदी विरोधी बयान से विवादों में घिरे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू आर अनंतमूर्ति ने कहा कि मोदी को हिंदुत्व की समझ नहीं है वह इसकी विविधता नष्ट कर देंगे.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/10
बीजेपी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की पार्टी में वापसी को लेकर झिझक है, क्योंकि उसे यह आशंका है कि ऐसा करने की अनुमति देने से उसपर प्रहार करने के लिए कांग्रेस को मसाला मिल जाएगा.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/10
वीकेंड की मस्ती का मजा सलमान खान के साथ लीजिए. इस एपिसोड में मस्ती, ड्रामा और घर से निकले सदस्य के साथ बातचीत शामिल है. इस हफ्ते हेजल कीच घर से बाहर हुई हैं और सलमान खान उन्हें स्टेज पर बुलाते हैं और एंजल तथा डेविल का खिताब देने के लिए कहते हैं. वे शिल्पा को एंजल के तौर पर चुनती हैं तो कुशाल को वे बैड बॉय यानी डेविल का खिताब देती हैं.
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/10
आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में पटेल नगर (सु) से वीणा आनंद, उत्तम नगर से देशराज राघव और विकासपुरी से महेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
Advertisement
22 सितंबर 2013: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/10
पिछले वर्ष यूपी में सरकार बनाने के बाद से लगातार हो रहे दंगों ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ( सपा) के खिलाफ माहौल बना दिया है. छात्रों को फ्री लैपटॉप, सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण का विरोध और अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 84 कोसी परिक्रमा पर सख्त रवैया दिखा कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने वाली अखिलेश यादव सरकार की सारी 'कमाई' मुजफ्फरनगर दंगों में बरती गई प्रशासनिक हीलाहवाली ने निगल ली.
Advertisement
Advertisement