मुजफ्फरनगर दंगे के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआइसी) की बैठक हुई. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिवाय बीजेपी शासित राज्य का कोई मुख्यमंत्री नहीं आया. यहां पीएम मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि दंगे की घटनाएं एक ऐसी सांप्रदायिक दरार को जाहिर करती हैं जो हमारे देश के कौमी एकता के खिलाफ है और इसकी हम सब को गहरी चिंता होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो.
16 महीने के लंबे इंतजार के बाद वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगनमोहन रेड्डी को जमानत मिल गई है. आध्र प्रदेश के एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत दे दी. उन्हें 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है.
राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक के दौरान सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लाल कृष्ण आडवाणी के रिश्ते को लेकर सियासी सवाल खड़े हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन पूरे समय उनकी मौजूदगी बैठक में थी, किसी ने उनका नाम लिया तो किसी ने इशारों में उनपर हमला किया.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी एक बार चर्चा में हैं. ताजा घटना में करीब 90 साल के तिवारी साहब एक महिला के साथ जबरन डांस करते नजर आए हैं.
वाराणसी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की लाश कब्र से निकाली है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या हुई है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
नोकिया अगले महीने अपने नए हैंड सेट Nokia Lumia 1520 को लांच कर सकता है. संभावना है नोकिया का यह नया हैंड सेट थिन और लाइटवेट होगा.
नरेंद्र मोदी पर फिर से 'फर्जी एनकाउंटर' का आरोप लगा है. ये आरोप लगाया है देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने. वित्त मंत्री का कहना है कि मोदी तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़ कर रहे हैं.
लगता है रजत रवेल को बिग बॉस के घर का माहौल बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है और इसकी वजह से वे डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं.
अपने हेयर स्टाइल के साथ अकसर एक्सपेरिमेंट करने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर नए हेयर कट में नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने 'बाल्ड बज कट-मोहॉक' लुक अपनाया है.
अटल राज के गुणगान पर कांग्रेस-बीजेपी में घमासान छिड़ गया है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी आंकड़ों के साथ फर्जी एनकाउंटर ना करें. वहीं, उन्होंने यूपीए वन को विकास का स्वर्णिम काल बताया है. इसके जवाब में बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का कहना है कि अगर मोदी फेंकू हैं तो पी चिदंबरम सुपरफेंकू.