राजधानी दिल्ली में राजघाट के पास अरविंद केजरीवाल की पार्टी की पहली सभा का आयोजन हुआ. केजरीवाल ने कहा कि संसद में पहुंचेगा आम आदमी.
राजधानी दिल्ली में राजघाट के पास अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नेताओं को भगाना हमारा मकसद है.
अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक दल का नाम रखने में कांग्रेस पार्टी की सोच को अपनाया है. दिग्विजय ने केजरीवाल के राजनीतिक दल की आलोचना करते हुए कहा, ‘पहले केजरीवाल सांसद, विधायक बनें या पाषर्द ही बनकर दिखाएं.’
बहुचर्चित शराब व्यापारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के मामले में घटनास्थल पर मौजूद उत्तराखंड के राजनीतिक नेता सुखदेव सिंह नामधारी को पुलिस बाजपुर लेकर गई. वहां से उसका पिस्टल बरामद कर लिया गया है. इस तरह नामधारी पर शिकंजा और कस गया है.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गडकरी की कंपनी पूर्ति में पैसा लगाने वाली 18 कंपनियों में से कम से कम 6 ऐसी हैं, जो उनके बीवी-बच्चों व निकट संबंधियों की ही हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि गुजरात में इतने सारे नेताओं ने चुनाव-प्रचार किया है, जो दर्शाता है कि पूरी बीजेपी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे है. जेटली ने कहा, 'भाजपा के कई नेता रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं. यह संकेत है कि पूरी पार्टी गुजरात भाजपा और नरेंद्रभाई के पीछे खड़ी है. हम यहां अपनी पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए हैं.'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी द्वारा सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति का विरोध करने के पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए जाने के जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति में उनकी दिलचस्पी नहीं है.
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के एक नेता ने एक समारोह में विदेशी बाला के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान वे सारी मर्यादाएं भूलकर बस नाच में ही खोए रहे.
बीजेपी के अंदर घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी घमासान को शांत करने के लिए पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को निलंबित कर दिया है. निलंबन राम जेठमलानी के उस बयान के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को जायज ठहराया था. साथ ही पार्टी नेतृत्व को कार्रवाई करने की चुनौती तक दी थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खेल का नतीजा तो दिखने लगा है और यह इंग्लैंड के पक्ष में ही दिख रहा है. गौतम गंभीर की फिफ्टी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 7 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं.