मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने में अभी केजरीवाल को कुछ वक्त और लगने वाला है. लेकिन दिल्ली सचिवालय में तो वक्त से पहले ही तमाम कुर्सियां हिलने लगी हैं. सचिवालय में एक तरफ सरकारी फाइलें फाड़ी जा रही हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात कई अफसर केजरीवाल के डर से अपना ट्रांसफर कराने के लिए परेशान हैं. ये बात कोई और नहीं बल्कि सचिवालय का स्टाफ अपने मुंह से कह रहा है.
केंद्र सरकार ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कैबिनेट ने फैसला किया है कि गुजरात जासूसी कांड की जांच होगी. इसके लिए जांच आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है. मोदी के करीबी अमित शाह के इशारे पर गुजरात में कथित तौर पर एक महिला की जासूसी कराई गई थी.
कांग्रेस की युवा नेता अलका लांबा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस नेतृत्व से नाराज अलका लांबा का कहना है कि पिछले 20 साल से पार्टी से जुड़ी रही हूं, लेकिन कहीं न कहीं कुछ कमी लगती रही. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मुट्ठीभर लोगों के हाथ में सरकार और कांग्रेस है.
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बड़ी राहत देते हुए अहमदाबाद की मजिस्ट्रेट अदालत ने उस एसआईटी रिपोर्ट को बरकरार रखा है जिसमें 2002 के गुजरात दंगों के मामले में मोदी को क्लीन चिट मिली थी. कोर्ट ने जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया.
नरेंद्र मोदी को 2002 गुजरात दंगा मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद याचिकाकर्ता जाकिया जाफरी ने कहा कि मैं हार मानने वाली नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस केस को आगे लेकर जाऊंगी.
महिला जासूसी मामले में जांच आयोग बनाए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में सड़कों पर उतर आए हैं. कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जांच आयोग बनाने का फैसला दुर्भावना के चलते लिया गया है. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर धरना देने के लिए निकल पड़े, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
महिला जासूसी मामले में नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस राजनीतिक लड़ाई हार चुकी है इसलिए मोदी को निशाना बना रही है. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस मोदी से घबरा गई है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का कहना है कि मोदी के खिलाफ कैबिनेट का जांच आयोग के गठन का फैसला संघीय ढांचे का उल्लंघन है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि यह बदले की भावना से उठाया गया कदम है.
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन पर कांग्रेस में मतभेद जारी है. पार्टी नेता शकील अहमद का कहना है कि हमने कभी भी यह नहीं कहा कि ‘आप’ को समर्थन बिना किसी शर्त के दिया गया है.
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को पार्टी की कमान सौंपने की खबर आयी. केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद संजय सिंह ही आम आदमी पार्टी के संगठन की देखरेख करेंगे. हालांकि शाम होने तक संजय सिंह ने इस तरह की खबरों का खंडन किया.
अन्ना हजारे ने अब तक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर हामी नहीं भरी है. उन्होंने कहा कि वह तबीयत खराब होने के कारण अभी निर्णय नहीं ले पाए हैं. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की लेंगे.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी से कर दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी की भाषा बोल रहे हैं.