scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें

27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 1/16
केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम गुरुवार को देश का 82वां आम बजट पेश करेंगे. यह उनका अपना आठवां बजट होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा रिकार्ड 10 बार प्रस्तुत किए गए बजट से दो कम है.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 2/16
किसी अपराध में अगर 18 साल से कम उम्र के किसी किशोर की संलिप्‍तता पाई जाती है तो उसे अब भी जुवेनाइल कानून के अनुसार छूट मिलेगी.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 3/16
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कबिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि देश के पास जल्द ही साइबर सुरक्षा नीति होगी, जिससे साइबर अपराध पर रोक लगाया जा सकेगा.
Advertisement
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 4/16
अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत दिये जाने के मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने के सरकार के प्रस्ताव को राज्यसभा ने मंजूरी प्रदान कर दी है, हालांकि एनडीए, तृणमूल, अन्नाद्रमुक, वाम दलों ने इसका विरोध करते हुए सदन से वाक आउट किया.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 5/16
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा सिंह का एक अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 6/16
भारत पर अफगानिस्तान के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाने के बाद उत्पन्न विवादों के बीच रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर चक हैगल ने आज अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के तौर पर पद की शपथ ली.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 7/16
सीबीएसई की इस वर्ष की कक्षा दस की परीक्षा में 12 लाख से अधिक तथा कक्षा 12 की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र बैठेंगे. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 8/16
जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवैल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को दुनिया की सर्वाधिक 'अनसेफ' एयरलाइन बताया गया है.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 9/16
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी को लेकर राज्यसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जेटली की जासूसी में सरकार का हाथ नहीं है.
Advertisement
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 10/16
सरकार ने हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच जेपीसी से कराने का प्रस्ताव रखा है. राज्यसभा में इसपर हुई बहस के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ का कहा कि सरकार इस मामले में किसी भी तरीके की जांच को तैयार है.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 11/16
सरकार कहती है कि आपके खान-पान की आदत बदल गई है. बुधवार को लोकसभा में प्रस्‍तुत पिछले वर्ष की आर्थिक समीक्षा में वित्त मंत्री ने कहा कि भोजन संबंधी आदतों में बदलाव आने त‍था आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण पिछले साल महंगाई बनी रही.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 12/16
कल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ आने के सवालों पर तल्ख टिप्पणी करने वाले मुलायम ने अब मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रति अपना रुख कुछ हद तक नरम कर लिया है.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 13/16
मंगलवार रात को एनसीपी-एमएनएस कार्यकर्ताओं के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे खुलेआम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के समर्थन में उतर आए हैं.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 14/16
भड़काऊ भाषण के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी को बरी कर दिया गया है. पीलीभीत कोर्ट ने सबूतों की कमी के कारण वरुण गांधी को बरी कर दिया.
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 15/16
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से एक भारतीय राजनयिक के बैग से छह हजार वीजा स्टीकर चोरी हो गए. विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने लोकसभा में दुष्यंत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
Advertisement
27 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 16/16
बीजेपी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को एक प्रकार से नामंजूर कर दिया और कहा कि यह कदम जांच को विफल करने वाला है क्योंकि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अगले साल समाप्त हो जाएगा.
Advertisement
Advertisement