केजरीवाल चक्रव्यूह में घिरते जा रहे हैं, उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं. एक तरफ बिन्नी उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी मोर्चा खोल रखा है. बीजेपी के 32 विधायक सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम दफ्तर के बाहर करीब दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे. उधर, डीटीसी के अस्थाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने 29 तारीख से धरने की धमकी दे दी है.
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान के बाद महाराष्ट्र में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. पूरे महाराष्ट्र में टोल नाकों पर तोड़फोड की जा रही है. मुंबई से सटे दहिसर और ऐरोली में राज ठाकरे के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा.
सलमान खान ने भले ही नरेंद्र मोदी को गुडमैन बताया हो, लेकिन बिग बॉस-7 के फाइनलिस्ट एजाज खान नरेंद्र मोदी को गुडमैन नहीं मानते हैं. एजाज का कहना है कि गुजरात दंगों के दौरान मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. यही नहीं, एजाज कहते हैं कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि मोदी को दंगा मामलों में क्लीन चिट कैसे दे दी गई.
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बने हुए एक महीना बीत चुका है. इस एक महीने के सफर के बारे में केजरीवाल ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार कब गिरेगी ये तो ऊपरवाला ही जानता है, लेकिन इस दौरान उन्हें जितना समय मिलेगा उसमें वो ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे.
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिनमें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और मधुसूदन मिस्त्री शामिल हैं. पार्टी ने अभी हरियाणा और असम से राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हो. इससे पहले सोमवार को राज्यसभा के उम्मीदवार सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा ने अपना पर्चा दाखिल किया.
‘आप’ से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने महज तीन घंटे में ही अनशन खत्म कर दिया. अनशन और धरना खत्म करने के बाद बिन्नी ने केजरीवाल सरकार को एक और धमकी दी. बिन्नी ने कहा कि वे पूरे देश में आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि अन्ना ने कहा था- भूखे मरने से कुछ नहीं होगा.
आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किए गए हमलों के बीच भाजपा के नेता हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि विधायक ने जो आरोप लगाए हैं, वह गंभीर हैं और आम आदमी पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है.
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स ने युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर अपनी ‘एक्वा’ सीरीज का ‘एक्वा कर्व’ स्मार्टफोन पेश किया है. एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस मोबाइल हैंडसेट में 5 इंच का कर्व डिस्प्ले है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी न्यूयॉर्क में एक सिख संगठन की ओर से दायर मानवाधिकार के उल्लंघन संबंधी मुकदमे में गवाही नहीं देंगी. ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) की ओर से की गई मांग के जवाब में सोनिया के एटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष इस मामले में गवाही नहीं देंगी.
इंसानी दिमाग कहां तक जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है. 22 साल का एक HIV पॉजिटिव छात्र सोच समझकर साजिश के तहत 32 लोगों के साथ सेक्स करके उन्हें भी HIV वायरस दिया. यही नहीं इसके साथ ही उसने सबकी वीडियो क्लिप भी बनाई.