तीन मुद्दों को लेकर सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है. पहला मामला है कोयला घोटाले पर जांच रिपोर्ट में सरकारी बदलाव और छेड़छाड़ करने का, दूसरा मामला है लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ का और तीसरा मामला है संसद के ठप होने का. इन तीनों मुद्दों पर सरकार बैकफुट पर है और विपक्ष हावी होता जा रहा है. कोलगेट रिपोर्ट मामले में सरकार के लिए भी अब जवाब देते नहीं बन रहा है क्योंकि आरोप सीधा सीधा कानून मंत्री और पीएमओ ऑफिस पर लग रहा है.
लद्दाख में भारत की सीमा में 19 किलोमीटर तक घुसपैठ कर चुके चीन ने फिर आंखें दिखाई हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने लद्दाख में एक और टेंट लगा लिया है. इस टेंट के बाहर एक बैनर लगाकर चीन ने ये एलान भी किया है कि वो चीन की सीमा है.
दिल्ली के गांधीनगर में 5 साल की मासूम गुड़िया के साथ हुए बलात्कार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि इस केस में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई, इसका पूरा ब्योरा दिया जाए. कोर्ट ने सीधे पुलिस कमिश्नर से हलफनामा देने को कहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर और साउथ दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया है.
गुजरात के जूनागढ़ में बीजेपी नेताओं पर नोटों की बारिश की गई. ये तमाशा चंदा जमा करने के नाम पर किया गया. मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष आरसी फलदू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे. बताया जा रहा है कि नोटों की बारिश करके सूखाग्रस्त इलाकों के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे थे.
असम के गोलपाड़ा में पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हो गई है. पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत की ख़बर है. बताया जा रहा है कि एक लापता शख्स की मौत के बाद लोग पुलिस के खिलाफ़ भड़क उठे. लोगों ने तोड़फोड़ शुरू की तो पुलिस ने भीड़ पर फायरिंग कर दी.
यूपी के गाजीपुर में लोगों ने थाने में जोरदार हंगामा किया. लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ाया और पथराव भी किए. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ा कि जीप फूंक दी. दरअसल, पुलिस ने एक युवक की पिटाई की थी, जिसकी सोमवार को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लोगो ने युवक की लाश को सड़क पर रख दिया और रास्ता जाम कर दिया. जब मौके पर पुलिस पहुची तो लोगों का गुस्सा भड़क गया.
मुंबई के वर्ली में कैंपाकोला कंपाउंड पर 2 मई को BMC का बुलडोजर चल सकता है. BMC ने कैंपाकोला कंपाउंड में रहने वाले लोगों को फ्लैट खाली करने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था, जिसकी मियाद आज ख़त्म हो गई. बुलडोजर के डर से कई लोगों ने अपने फ्लैट खाली कर दिए. BMC के मुताबिक इस इमारत की पांचवी मंजिल से ऊपर का कंस्ट्रक्शन अवैध है.
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी ही तस्वीरों के सहारे व्हाइट हाउस के समारोह में लोगों को खूब हंसाया.
चीन ने लद्दाख में बनाए गए कैंप को हटाने से इंकार कर दिया है. चीन का कहना है कि वो जमीन चीन की है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज संसद में सरकार को घेरा. चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए मुलायम ने कहा कि मनमोहन सरकार चीन से डरी हुई है. सब कुछ जानकर भी वो चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है.
साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार की याचिका पर 15 मई तक सुनवाई टाल दी है.
नेवी ने अपने तीन अफसरों पर अनुशासन का कोड़ा चलाया है. फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खुफिया जानकारियां लीक करने के जुर्म में नेवी ने तीन अफसरों को नौकरी से निकाल दिया है. विशाखापत्तनम में तैनात इन अधिकारियों के खिलाफ बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी बैठी थी. जांच में तीनों अफसर दोषी पाए गए तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.
सरबजीत की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इस बीच एक्सपर्ट पैनल ने साफ कर दिया है कि उसका इलाज पाकिस्तान में ही होगा. सरबजीत को इलाज के लिए पाकिस्तान से बाहर नहीं ले जाया जाएगा. उधर सरबजीत के लिए पैतृक गांव भिखिविंड में दुआएं मांगी जा रही हैं. अमृतसर में भी अरदास किए जा रहे हैं.