scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/12
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मैत्रेयी पुष्‍पा मामले में सरकार के कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि नेताओं को ऐसे निकायों का प्रमुख नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने अपनी सरकार के एक महीने का हिसाब देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में पैसे की कमी नहीं नीयत की कमी है.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/12
राहुल गांधी की मांग पर मुहर लगाते हुए केंद्र की यूपीए सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी है. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी है. नई स्कीम फरवरी 2014 से ही लागू हो जाएगी.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/12
कांग्रेस ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी कर ली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विजय बहुगुणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं, हरीश रावत को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.
Advertisement
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/12
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिख संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल समेत कुछ सिख संगठन राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि 84 के दंगों में शायद कुछ कांग्रेसी भी शामिल थे. लेकिन उन्हें उनके किए की सजा मिल चुकी है. इस बयान के बाद सिख संगठनों ने राहुल के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया है. राहुल के घर और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/12
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर सत्ता की खातिर समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलने और महात्मा गांधी की विचारधारा को नुकसान पहुंचाकर तहस-नहस करने का आरोप लगाया. वह बिहार के किशनगंज जिले में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करने के बाद बोल रही थीं.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/12
उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को हटाए जाने संबंधी फाइल दिल्ली सरकार को लौटा दी और प्रस्तावित कदम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/12
मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह जल्‍द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले हैं. उम्‍मीद है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वो यूपी से पार्टी टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/12
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का अब दो साल से पहले तबादला नहीं किया जा सकेगा. केंद्र सरकार के नए नियमों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी राहत दी है. अधिकारियों के काम-काज में होने वाले राजनीतिक दखल पर अंकुश लगाने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/12
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 150 सीसी की डीजल कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की. इसके अलावा कंपनी ने चार अन्य मॉडल भी पेश किए, जिसमें एक हाइब्रिड स्कूटर भी शामिल है.
Advertisement
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/12
भारत में जितने घरों में टीवी है, लोग हसीबा अमीन का चेहरा पहचान गए हैं. कांग्रेस के 'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश' वाले विज्ञापन में वह खुद को राहुल की टीम की एक आम कार्यकर्ता बताती नजर आ रही हैं. हसीबा को इससे लोकप्रियता तो मिली लेकिन कई लोग सोशल साइट के जरिए हसीबा पर व्यक्तिगत हमले करने लगे हैं.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/12
सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को झटका देते हुए गुरुवार को कहा है कि बतौर शशि एंटरप्राइजेज की साझेदार तीन सालों से क्षमता के अनुरूप आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल न करने पर उन्हें मुकदमा का सामना करना पड़ेगा. न्यामूर्ति के.एस. राधाकृष्णन की पीठ ने निचली अदालत को सुनवाई चार महीने के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
30 जनवरी 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/12
कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में कोहरे ने एक बार फिर दस्तक दी है. बुधवार देर शाम से ही दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा बनना शुरू हो गया था और देर रात विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई.
Advertisement
Advertisement