प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में मंगलवार सबसे अहम दिन रहा. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मोदी के बीच शिखर वार्ता हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला करीब दो घंटे तक चला.
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'वॉशिंगटन पोस्ट' में संयुक्त संपादकीय छपा है. इसमें दोनों देशों की तरक्की के लिए साथ-साथ चलने का वादा किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक समय जोरदार अभियान चलाने वाले अरविंद केजरीवाल अब उन्हीं के साथ गंदगी के खिलाफ अभियान चलाएंगे और स्वच्छ भारत अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर झाड़ू लगाएंगे.
भारत सरकार ने मंगलवार से न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह देना शुरू कर दिया है. इसके तहत लगभग 32 लाख लोगों के बैंक खाते में यह रकम ट्रांसफर करने की पहल कर दी गई है. बुधवार तक यह राशि उन सभी पेंशनभोगियों के खाते में पहुंच जाएगी. सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना अगस्त 2014 में शुरू की थी.
शिवसेना ने केंद्र की एनडीए सरकार से अलग होने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह जानकारी दी. अनंत गीते के इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद किया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार 21वें साल फोर्ब्स की 400 सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में अव्वल नंबर पर हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस आईसीसी द्वारा गेंदबाजी एक्शन पर की जा रही सख्ती से खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि इससे वर्ल्ड कप के लिए टीमों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक की सभी नीतिगत दरों को पहले के स्तर पर बनाए रखने की घोषणा की है. मंगलवार को चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति का खतरा बढ़ा है. आरबीआई ने रैपो रेट को 8 फीसदी और रिवर्स रैपो रेट को 7 फीसदी पर बरकरार रखा है. नीतिगत घोषणाओं का यह लगातार चौथा मौका है, जिसमें आरबीआई ने मुख्य दरों में कोई बदलवा नहीं किया है.